पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बुधवार कहा कि इस्तीफा नहीं देंगे. स्पीकर ने अपने खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि उन्हें आज इसकी जानकारी मिली है. इसका फैसला विधायक करेंगे. विधानसभा प्रकिया कार्य संचालन नियमावली है. मेरे ऊपर भी अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी मिली है. नियमावली के अनुसार स्पीकर पर सदस्य अविश्वास प्रस्ताव का संकल्प दे देते हैं तो 14 दिन या 14 वां दिन तक विधानसभा अध्यक्ष उस पद पर बने रहेंगे. इस पर जिस दिन तक सदन में मतदान नहीं हो जाता है तब तक वे रहेंगे.
नियमानुसार ही कार्रवाई कर रहा हूं- विधानसभा स्पीकर
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो नियम प्रक्रिया है और जो कानून कहेगा उसके अनुरूप कार्यवाही करेंगे. प्रक्रिया नियमावली के तहत जो आवश्यक निर्देश रहेंगे उसी के अनुसार कार्यवाही होगी. आगे बीजेपी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मैं नियमों को मानने वाला व्यक्ति हूं और नियमानुसार चल रहा हूं और नियमानुसार ही कार्यवाही कर रहा हूं.
'एक मार्च तक सत्र शुरू होने जा रहा है'
आगे स्पीकर ने कहा कि एक मार्च तक सत्र शुरू होने जा रहा है. परंपरागत अधिकारियों के साथ बैठक हो गई और इसके साथ ही मीडिया कर्मी के साथ ही बैठक हो गई. इस सत्र में आप लोगों का पूरा-पूरा सहयोग रहे और बढ़िया तरह से आपका शहर से लेकर गांव तक विधानसभा में जो कार्यवाही चलेगी उसकी सूचना जाए इसके लिए आपसे मैं आग्रह करना चाहता हूं. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि सेफ कार्यक्रम ऑलरेडी आपके पास सर्कुलेटेड है. उसी के अनुसार कार्यवाही होगी और हम लोगों के यहां तो जो देश के संविधान है उसकी अनुच्छेद के तहत आपके विधानसभा में विधानसभा प्रक्रिया कार्य संचालन नियमावली बनी हुई है.
उससे ना हम दाएं जा सकते हैं और ना बाएं जा सकते हैं. वही हमारे लिए रास्ता दिखाने का काम करता है. उसमें जिस काम को करने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसी के तहत हम काम करेंगे.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कृषि विभाग किया पदभार ग्रहण, बताया विकास को लेकर NDA का रोड मैप