बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने की नई परम्परा की शुरूआत, वजह पूछने पर कहा- भटक गए थे हम
सरस्वती पूजा पहली बार मनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये परंपरा पुरानी है. हम भूल गए या भटक गए थे. लेकिन फिर से शुरू कर रहे हैं.
पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा ने सत्र से पहले परिसर में एक नई परम्परा की शुरूआत की है. दरअसल, उन्होंने पहली इस बार यहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया है.
विधानसभा अध्यक्ष बोले पुरानी है ये परंपरा
सरस्वती पूजा पहली बार मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये परंपरा पुरानी है. हम भूल गए या भटक गए थे. लेकिन फिर से शुरू कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बजट सत्र को लेकर भी अपने विचार मीडिया के सामने रखे. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में बजट का महत्वपूर्ण योगदान है. इस बार बेहतर माहौल के साथ सदन चलेगा. सबकी भागीदारी होगी. पक्ष और विपक्ष द्वारा जनता के विषयों की बेहतर माहौल में चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं, बसंत पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी आज पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे. दोनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ज्ञान का पर्व है. सबके ज्ञान में बढ़ोतरी हो ऐसी मेरी कामना है. आज की ये पूजा क्या है? ज्ञान की प्राप्ति के लिए होती है.
19 फरवरी से शुरू हो रहा बिहार विधानसभा का बजट सत्र
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष पहली बार विधानसभा विस्तारित भवन के पुस्तकालय भवन में आयोजित सरस्वती पूजा में हुए सम्मिलित हुए. वहीं, उन्होंने कहा कि मां सरस्वती से देश और राज्य के विकास के लिए कामना की है. बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश 17वीं विधानसभा का पहला बजट पेश करेंगे.
यह भी पढ़ें -
जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, PMCH में कराया गया इलाज पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नीतीश कुमार बोले- कम होता तो सबको अच्छा लगता