पटना: बिहार में शीतकालीन सत्र की शुरुआत बीते मंगलवार को हुई थी. आज सोमवार को सत्र का पांचवां और आखिरी दिन है. सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर भी हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने बिहार के छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब से हुई 80 से ज्यादा मौतों को लेकर बिहार सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. सोमवार को भी इसी मुद्दे पर हंगामा रहेगा. देखा जाए तो सोमवार को सत्र का आखिरी दिन है तो विपक्ष बवाल करेगा और सरकार से जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर मुआवजा देने की मांग करेगा.
विपक्ष करेगा मुआवजे की मांग
बिहार के छपरा, सीवान और बेगूसराय में सैकड़ों लोगों की मौतें हुई हैं. ऐसा विपक्ष का दावा है. बीजेपी के नेता बार बार 100 मौतों की बात करते हुए बिहार सरकार को घेर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. सदन में बीते चार दिन भी इसे लेकर ही हंगामा हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रौद्र रूप देखने को मिला था. हालांकि उन्होंने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया है. बीजेपी फिर भी उसी मुद्दे पर अड़ी है. इसके अलावा बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर भी सरकार को जमकर घेरा गया है. अन्य विभागों के मुद्दों को लेकर भी सदन में बहस हुई है. सोमवार का सत्र का आखिरी दिन महत्वपूर्ण रहेगा. बीजेपी सरकार को घेरने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी और सदन के बाहर भी प्रदर्शन करेगी.
सत्र का आखिरी दिन
बता दें कि सोमवार को विधानसभा में सबसे पहले अल्प सूचित तारांकित प्रश्न होंगे और उसके उत्तर लिए जाएंगे. इसके बाद ध्यानाकर्षण में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, शिक्षा विभाग, विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग को लेकर चार सूचनाएं हैं जिसको विधानसभा में पूछा जाएगा. इसके बाद अगर कोई विधान सभा की समितियों का प्रतिवेदन होगा तो वह रखा जाएगा, याचिकाओं का उपस्थापन होगा. ब्रेक के बाद सार्वजनिक हित के विषय पर संकल्प लिए जाएंगे और अंत में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का समापन भाषण होगा. हालांकि कभी कभी सदन के अंदर भी माहौल गर्मा जाता है. तेजस्वी ने तो बीजेपी पर आरोप लगाए थे कि वह सदन नहीं चलने दे रही थी जिसके कारण ये सारी नौटंकी कर रही थी. हालांकि जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा लंबा चलेगा. विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेरता रहेगा.
यह भी पढ़ें- Motihari News: '50 रुपये की दारू पी है... बस से उतरा तो', नशा में चूर होकर सड़क पर मदहोश हुआ शख्स, VIDEO