Bihar Assembly Winter Session: शीतकालीन सत्र का हुआ समापन, जीतन राम मांझी को लेकर लगे जमकर आरोप-प्रत्यारोप
Bihar Vidhan Sabha Winter Session Updates: गुरुवार को सदन से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से आज भी सदन में हंगामा हुआ.
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन भी हंगामेदार रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से सदन में बीजेपी बिहार सरकार को घेरा. बीजेपी और जीतन राम मांझी ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश से इस्तीफे की मांग की.
इस सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 50 सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें 27 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन लाए जाने हेतु स्वीकृत हुई. 17 सूचनाएं उत्तरित हुई, शेष 10 सूचनाएं व्यपगत हुई.
विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी व नेता प्रतिपक्ष में जोरदार बहस हुई. महिलाओं व मांझी पर नीतीश ने जो टिप्पणी की थी उसको लेकर बीजेपी ने सदन में हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्पीकर से कहा कि सीएम ने महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी की, जिससे बिहार सहित देश शर्मसार हुआ है. कल सीएम नीतीश एक दलित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी किए. नीतीश को सदन में बुलाइए. माफी मांगने को कहिए.
नीतीश ने मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. विधानसभा में बीजेपी नेता हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी स्पीकर से मांग कर रही है कि नीतीश को सदन में माफी मांगने को कहिए.
बिहार विधानसभा में गुरुवार को सर्वसम्मति से आरक्षण संसोधन बिल पारित हुआ. आरजेडी विधायक अभी एक दूसरे को लड्डू खिलाकर विधानसभा परिसर में जश्न मना रहे थे. मिठाई लेकर आरजेडी विधायक बीजेपी विधायकों के पास पहुंच गए. बीजेपी विधायक मांझी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजेडी विधायकों पर बीजेपी विधायक भड़क गए. धक्का धुक्की हुई.
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायक व मांझी विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. नीतीश से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा की पहली पाली हंगामेदार रहा. इस दौरान कुछ सवालों पर चर्चा भी हुई और संबंधित मंत्री ने जवाब दिया, लेकिन हंगामे की वजह से सदन को दो बजे तक स्थगित कर दी गई.
बीजेपी विधायकों के साथ जीतन राम मांझी स्पीकर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं. गुरुवार को सदन में आरक्षण संशोधन बिल-2023 पर चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे. इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है.
जेडीयू विधायक बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- 'जो बीवी को छोड़े वह मोदी कहलाए', 'बीवी को दूसरों के भरोसे छोड़ने वाले शर्म करो'. नीतीश ने महिलाओं पर टिप्पणी की थी. नीतीश कुमार माफी मांग चुके हैं, लेकिन बीजेपी लगातार नीतीश की घेराबंदी कर रही है. अब जेडीयू ने भी पलटवार किया है.
बैकग्राउंड
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: छह नवंबर से शुरू हुए बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है. शीतकालीन सत्र के पांचवा दिन भी शुक्रवार को सदन हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. गुरुवार को बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद सदन की पहली पाली को स्थगित करना पड़ा. दूसरी पाली में आरक्षण संशोधन बिल-2023 सर्व सम्मत से पास हुआ. हालांकि आरक्षण संशोधन बिल-2023 की चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. इसको लेकर बीजेपी के नेताओं ने हंगामा भी किया.
जीतन राम मांझी के साथ है बीजेपी
बीजेपी ने साफ किया कि बीजेपी एससी, एसटी, पिछड़े का अपमान नही सहेगी. बीजेपी मांझी के साथ है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गुरुवार को सदन में जो स्थिति उत्पन्न हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. तीन दिनों से जो स्थिति बनी है, उससे साफ है कि नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर हम लोगों ने सुबह बधाई दी थी. इसके बाद आरजेडी कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठी चार्ज और फिर दोपहर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और दलित परिवार से आने वाले नेता का अपमान किया गया.
आज भी हंगामा होने के आसार हैं
बिहार विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है. गुरुवार को सदन से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित हो चुका है. गुरुवार को हुए हंगामे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीतन राम मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से आज भी हंगामा होने के आसार हैं. वहीं, बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन बिल 2023 पारित हो गया है. विधान परिषद में बिल आज पेश होगा. उसके बाद बिल को राज्यपाल के पास मंज़ूरी के लिए भेजा जाएगा. वहीं, अब राज्यपाल के निर्णय पर बिहार सरकार की नजर टिकी रहेगी. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद इसकी नियमावली बनेगी. नियमावली बनने के बाद यह बिहार में लागू हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -