Samastipur News: समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, 2 महिला सिपाही सहित 8 जवान घायल
Samastipur News: उत्पाद एवं मद्य-निषेध विभाग की टीम को छतौना गांव स्थित एक होटल में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. इसी के बाद टीम छापेमारी के लिए रात में गई थी.
Samastipur Attack on Excise Department Police Team: समस्तीपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम एक बार फिर शराब माफिया की शिकार हो गई. बुधवार (25 सितंबर) की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव में अवैध शराब की सूचना पर टीम एक होटल में छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में दो महिला सिपाही सहित आठ जवान घायल हो गए.
तीन लोगों को पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि मद्य-निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए होटल पहुंची तो पुलिस के साथ उसका संचालक भिड़ गया. मारपीट होने लगी. इसके बाद गांव के कई लोग जुट गए और संचालक का साथ देते हुए छापेमारी के लिए गई टीम पर ही हमला कर दिया.
घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
ग्रामीणों के इस हमले में दो महिला सिपाही सहित आठ पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी जवानों में खुशबू कुमारी, जूली कुमारी, कमलेश राय, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार राम, अरविंद कुमार राय, पंकज कुमार और रणवीर कुमार शामिल हैं.
दो पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बना लिया बंधक
बताया गया कि पुलिस पर हमले के दौरान ही ग्रामीणों ने दो जवानों को बंधक भी बना लिया. पुलिस के साथ मारपीट और बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद बंधक बनाए गए जवानों को मुक्त कराया गया.
इस संबंध में कोई भी पुलिस पदाधिकारी मीडिया के सामने कुछ बोलने से बच रहा है. गुरुवार (26 सितंबर) को जिले में बिहार सरकार के मुख्य सचिव के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के व्यस्त रहने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें- Ashok Choudhary: अशोक चौधरी पर मेहरबान हुए CM नीतीश कुमार, JDU में दे दिया ये अहम पद