सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नम्बर 16 में विवादित जमीन में निर्माण कर रहे घर को रोकने गई त्रिवेणीगंज पुलिस के दिवा गश्ती दल पर विवाद कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. हमले में त्रिवेणीगंज थाना के एएसआई आयोध्या राम घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है फिलहाल वो अभी खतरे से बाहर हैं.



पीड़ित एएसआई आयोध्या राम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोग सूचना मिलने पर विवादित स्थल डपरखा स्थित पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे, जहां विवाद कर रहे लोगो को समझा रहे थे कि जब तक मामला सुलझ नहीं जाता है तब तक निर्माण कार्य नहीं कर सकते. ये बात सुनते हीं विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे आरोपी व्यक्ति बालकृष्ण यादव ने मेरे सिर पर पीछे से लाठी से हमला कर दिया, जिसमें मेरा सिर फ़ट गया औऱ मैं जख्मी हो गया.



हमला कर रहे लोगों ने एक अन्य एएसआई विनय कुमार सिंह की वर्दी भी नोच डाली. इस घटना में आरोपी बालकृष्ण यादव के भी दाएं हाथ में चोंटे आई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बालकृष्ण यादव सहित दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और अग्रतर कानूनी कार्यवाई भी शुरू कर दी गई है.



बताते चलें कि जिस लड़ाई को शांत कराने पुलिस वहां पहुंची थी उसपर पिछले तीन सालों से हमला के आरोपी बालकृष्ण यादव औऱ स्थानीय निवासी अमरेंद्र यादव के बीच यह जमीनी विवाद चल रहा है.