आरा: जिले के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मोहल्ले में मंगलवार की शाम ईट्ट भट्ठा मैनेजर की हत्या मामले में आरोपित को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान फायरिंग और रोड़ेबाजी भी की गई. रोड़ेबाजी में दो महिला पुलिसकर्मी और क्रॉस मोबाइल के तीन जवान घायल हो गए. इधर, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी और रोड़ेबाजी में शामिल दो महिलाओं को दबोच लिया. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.


गिरफ्तारी का ग्रामीणों ने किया विरोध 


मिली जानकारी अनुसार आरा एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर टाउन थाना की पुलिस और डीआईयू की संयुक्त टीम मैनेजर की हत्या मामले में शामिल युवक को गिरफ्तार करने के लिए इब्राहिम नगर मोहल्ले में पहुंची थी. पुलिस ने इस दौरान एक अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव को दबोच लिया. लेकिन पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले जाने लगी, तभी महिलाओं और पुरुषों ने टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों के तरफ से पुलिस पर फायरिंग भी की गई. 


सभी पर की जाएगी कार्रवाई


इस संबंध में एसपी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि सूचना मिली थी कि इब्राहिम नगर में एक अप्राथमिकी अभियुक्त छिपा है. उसे गिरफ्तार करने के लिए ही डीआईयू और नगर थाने की पुलिस गई थी. पुलिस को देखते ही आरोपी द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. फिर भी पुलिस ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ऐसे में दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


बता दें कि 30 मई को पूर्व विवाद में चिमनी भट्टा के मैनेजर की दो हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मैनेजर हत्या मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले ही दिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


यह भी पढ़ें -


बिहार सरकार का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं होगा पंचायत चुनाव, परामर्शी समिति की होगी नियुक्ति


नीतीश कुमार ने इस काम के लिए जनता से मांगी मदद, ट्वीट कर कहा- साथ मिलकर चलेंगे तो हो जाएगा