बिहार: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, पहले से ही तैयारी करके बैठे थे दुकानदार
घटना के संबंध में सदर एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाजार बंद कराने का समय हो चुका था. ऐसे में पुलिस बिहार सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची थी. इस दौरान हल्की झड़प हो गई थी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सोमवार को फुटकर दुकानदारों ने सदर थाने की पुलिस पर हमला कर दिया. लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने शहर के स्टेशन चौक पर पहुंची सदर थाना की पुलिस की टीम पर एकाएक फुटकर दुकानदारों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पुलिस वाहन का ड्राइवर घायल हो गया है. दरअसल, सोमवार को पुलिस लॉकडाउन के नियमानुसार दुकानों को बंद कराने निकली थी.
पुलिस ने की ई-रिक्शा चालक की पिटाई
इस दौरान स्टेशन चौक पर फुटकर दुकानदारों के पास भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उन्हें दुकान बंद करने को कहा, जिसका फुटकर दुकानदारों ने विरोध कर दिया. इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक ई-रिक्शा चालक घायल हो गया, जिसके बाद फुटकर दुकानदारों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. हालांकि, बाद में पुलिस लाइन से पहुंची अतिरिक्त पुलिस टीम ने फुटकर दुकानदारों को खदेड़ दिया.
बता दें कि पुलिस की पिटाई से घायल ई-रिक्शा चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में पत्थर बरामद किया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने की पहले से ही तैयारी थी.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
इस घटना के संबंध में सदर एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बाजार बंद कराने का समय हो चुका था. ऐसे में पुलिस बिहार सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का पालन कराने पहुंची थी. इस दौरान हल्की झड़प हो गई थी. पुलिस टीम पर हमला करने वाले दुकानदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान
हाजीपुरः ‘धक्का मार’ गाड़ी के भरोसे बिहार की पुलिस, गश्ती के दौरान ही बीच सड़क पर हो जाती बंद