Bihar By Poll 2024: गया में हम के प्रचार वाहन पर हमला, प्रचार गाड़ी के बैनर को फाड़ा, HAM का RJD पर निशाना
Attacked On HAM Campaign Vehicle: हम का आरोप है कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने हमारे प्रचार वाहन पर हमला किया है. मारपीट की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की गई.
Bihar By Poll: गया के इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रचार वाहन पर (07 नवंबर) की सुबह हमला हुआ है. प्रचार गाड़ी के बैनर को फाड़ दिया गया है. आरोप है कि लाठी डंडे से लैस होकर उपद्रवियों ने गाली गलौज करते हुए प्रचार वाहन को भगाया गया. पटना में हम सेकुलर के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों पर बड़ा आरोप लगाया है.
हम प्रवक्ता पर आरजेडी पर आरोप
प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि प्रचार गाड़ी पर राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने हमला कर दिया है. बैनर पोस्टर को फाड़ दिया है और प्रचार गाड़ी को आग के हवाले करने वाले थे, लेकिन किसी तरीके से बच कर हमारे लोग वहां से निकले. उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी यादव को आगाह कर देना चाहते हैं. ये तेजस्वी यादव के पापा मम्मी के समय का राज नहीं है. श्याम सुंदर ने अपने बयान में यादव समाज के चार लोगों का नाम लिया है, जिस पर हमला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. श्याम सुंदर ने आगे कहा कि जो हमलावर थे, उन्होंने एनडीए के सभी शीर्ष नेतृत्व को गाली दी है.
यहां 13 नवंबर को होना है उपचुनाव
बता दें कि विधानसभा इमामगंज और बेलागंज विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, इसे लेकर महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी रौशन मांझी और एनडीए से हम प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी चुनावी मैदान में हैं. दोनो पार्टियों के जरिए धुआंधार प्रचार व जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गुरुवार की सुबह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बांकेबाजार प्रखंड के पंचमा गांव में हम पार्टी का प्रचार वाहन क्षेत्र में प्रचार के लिए निकला ही था कि प्रचार वाहन को रोककर चालक की पिटाई की गई. उसके बाद चालक का मोबाइल छीनकर प्रचार वाहन में लगे पोस्टर और बैनर को फाड़कर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2004: छठ पूजा का आज तीसरा दिन, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती