Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार (17 सितंबर) की देर शाम काजवे पुल पार करते समय एक ही परिवार के पांच लोग बह गए. सभी एक ही बाइक पर सवार थे. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया जबकि दो लोग अब भी लापता हैं. घटना अंबा थाना क्षेत्र के देव पथ स्थित बटाने नदी के काजवे पुल की है.


बचाए गए लोगों में संतोष पाल (लगभग 30 साल), शीला देवी (45 से 50 साल) और अभियान (करीब दो साल) शामिल हैं. वहीं एक महिला प्रियंका देवी और उनके साथ एक छोटा बच्चा सत्यम (करीब एक साल) लापता है. रात में उन्हें नहीं खोजा जा सका. बुधवार की सुबह से गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जाएगी. नदी में डूबने वाले ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं और दधपी गांव के रहने वाले हैं.


परिवार के साथ बाइक से आ रहे थे संतोष पाल


बताया जाता है कि दधपी गांव निवासी संतोष पाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव से अंबा आ रहे थे. उनके साथ दो महिलाएं और दो बच्चे थे. जैसे ही उनकी बाइक काजवे पुल पर पहुंची वैसे ही काजवे के ऊपर से बह रहे नदी के पानी से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद सभी लोग बह गए. मौके पर आसपास में मौजूद ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर तीन लोगों को बचा लिया, लेकिन दो को बचाने में असफल रहे.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. इस दौरान मौके पर आक्रोशित लोग पदाधिकारियों से उलझ गए. हालांकि किसी तरह उन्हें समझाया गया. ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पाल ने कहा कि रात में करीब 8.30 बजे उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिली. जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला जो लोग बचे हैं वो अस्पताल चले गए हैं. फिर वह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हम लोगों ने अधिकारियों को बता दिया था. बताया गया कि गोताखोरों की टीम भेजी जा रही है.


गौरतलब है कि औरंगाबाद में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से अंबा की बटाने एवं बतरे नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. काजवे पुल के ऊपर पानी बहने के साथ-साथ कई घरों में घुस जाता है. पुल पर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर आते-जाते हैं. यही कारण है कि मंगलवार की रात यह हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें- Good News: मोतिहारी वाले ध्यान दें! घर बैठे 'तरकारी मार्ट' से ऑनलाइन मंगाएं सब्जियां, देखिए रेट लिस्ट