Aurangabad Daughter Tanya Died In Delhi: आईएएस बनने का सपना लिए बिहार के औरंगाबाद की एक बेटी की दिल्ली में शनिवार को आई आफत की बारिश ने जान ले ली. उसकी मौत राउ आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूबने से हो गई. इस हादसे में तीन लोग असमय काल के गाल में समा गए, जिसमे औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली निवासी विजय सोनी की 24 वर्षीय पुत्री तान्या सोनी भी शामिल है.


तान्या के घर में पसरा मातमी सन्नाटा


बेटी तान्या की मौत के बाद उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों की आंखों से ना सिर्फ नींद गायब है, बल्कि उनका रो-रोकर बुरा हाल है. तान्या का सपना आईएएस अधिकारी बनकर अपने मां पिता और क्षेत्र का नाम रौशन करना था, मगर इंद्रदेव की कुपित दृष्टि ने परिवार के साथ-साथ तान्या के सपनों पर वज्रपात कर दिया. तान्या दिल्ली स्थित राव कोचिंग सेंटर में आईएएस की तैयारी कर रही थी. शनिवार की शाम तान्या अपने  दोस्तों के साथ लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ रही थी. उसी क्रम में सीवर का पानी लाइब्रेरी में घुस गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई.


तान्या के दादा गोपाल प्रसाद सोनी ने बताया कि तान्या पिछले डेढ़ वर्ष से दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी. उसके पिता विजय सोनी तेलंगाना मे इंजीनियर हैं और अपनी पत्नी के साथ वहीं रहते हैं. मृतका तान्या का एक छोटा भाई आदित्य सोनी हैदराबाद में है और छोटी बहन पलक सोनी उर्फ गुनगुन इलाहाबाद में इंजीनियरिंग कर रही है.


डेढ़ महीने पहले ही कोचिंग किया था ज्वाइन


तान्या की मौत की खबर जैसे ही विभिन्न चैनलों पर प्रसारित हुई, उसके पैतृक घर में कोहराम मच गया और घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जाता है कि तान्या ने 2020-2021 में डीयू के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. दिल्ली में वह वसुंधरा एन्क्लेव में पीजी में रहती थी. डेढ़ महीने पहले ही उसने राव आइएएस कोचिंग सेंटर में ज्वाइन किया था, लेकिन आईएएस बनने का सपना लिए वो दुनिया से ही रूकसत हो गई. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, जानें कब से होगी भारी बारिश?