औरंगाबाद: जिले के देव प्रखण्ड के पड़रिया गांव में लगी आग ने एक मां की गोद सूनी कर दी. जानकारी के अनुसार देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के समीप स्थित ढाबी टोले में एक महादलित के घर मे अचानक आग लग गई और इस आग की चपेट में आने से घर मे अकेले रहे दो मासूम झुलस गए जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना दोपहर के बारह बजे के आस पास की बताई जा रही है.


बताया जा रहा है कि यह घर बलराम भुइयां का है और दोनों पति पत्नी खाना बनाकर बच्चों को खिलाने के बाद उन्हें छोड़ कर जंगल मे लकड़ी काटने चले गए. इसी दौरान उनके घर मे अचानक आग लग गई और उसकी चिंगारी ने घर की फूंस को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते इस आग ने पूरे घर को जला डाला. आस पास के ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो गई थी.इस अगलगी में घर मे ही अकेले फसें दोनों बच्चे निकल नही पाएं और झुलसकर उनकी मौत हो गयी.


मृतक बच्चों में बलराम भुइयां का सात वर्षीय पुत्र संदीप भुइयां और उसकी 5 वर्षीय पुत्री मुसन कुमारी शामिल है.मृतक बच्चों के पिता और मां जो कि जंगल मे गए हुए है उनका इन्तजार किया जा रहा है.फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही देव थानाध्यक्ष ढाबी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज रही है.