औरंगाबाद: बारुण के थानाध्यक्ष कमलेश पासवान के साहस और सूझबूझ की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. चर्चा का कारण एक वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना है. वीडियो में दिख रहा है कि थानाध्यक्ष ने कैसे अपनी जान की परवाह किए बिना फिल्मी अंदाज में सोन पुल से नदी में गिरे एक व्यक्ति की जान बचाई है. वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है.


वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि डेहरी सोन नदी पर बने गेमन पुल के समीप पुल के नीचे एक व्यक्ति गिर पड़ा और वह रात भर नदी के बालू के टीले पर फंसा रहा. पुल से नीचे गिरने के बाद व्यक्ति घायल होने के कारण इसकी सूचना किसी को नहीं दे सका. सुबह जब पुल पर टहलने पहुंचे लोगों ने व्यक्ति को नीचे गिरा देखा तो इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी.






यह भी पढ़ें- VIDEO: सुशील कुमार मोदी ने रामानंद यादव को दिया एक सप्ताह का समय, नहीं तो करेंगे मुकदमा, जानें क्या है मामला


इलाज के बाद शख्स को किया गया रेफर


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ गेमन पुल पहुंचे और नीचे उतरने के लिए हाइड्रा मंगाया. थानाध्यक्ष ने बिना देरी किए अपनी वर्दी उतारी और एक गमछा पहनकर हाइड्रा और रस्सी के सहारे नदी में कूद पड़े. इसके बाद घायल हुए उस व्यक्ति को ऊपर रस्सी के सहारे भेजा. नदी में गिरने के कारण व्यक्ति की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण भेजा गया. उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद और वहां से पटना रेफर कर दिया गया जहां एक मिनी नर्सिंग होम में इलाज हो रहा है.


पुल से नीचे गिरने वाले व्यक्ति की पहचान गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी अखिलेश चौधरी (38 साल) के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति का ससुराल बारुण थाना क्षेत्र की पिपरा पंचायत के धुरिया गांव में है. वह उसी गांव के लखन चौधरी का दामाद बताया जा रहा है. पता चला कि व्यक्ति अपने ससुराल आया था और किसी बात पर पत्नी से लड़ाई कर घर से निकल गया. इसी दौरान किसी गाड़ी से उतरकर वह पुल पर जा पहुंचा और गिर पड़ा.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: गोपालगंज में 13 साल की बच्ची को तीन दरिंदों ने पकड़ा, गैंगरेप के बाद वीडियो बनाकर वायरल किया