Aurangabad News: औरंगाबाद में रविवार की सुबह मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसहा मोड़ के समीप एक बस कंडक्टर की हत्या हो गई. कुसहा गांव के दस से पंद्रह की संख्या में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक कंडक्टर की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सढ़ैल गांव निवासी मंजय सिंह के रूप में की गई है.
हत्यारों की गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा की मांग
घटना के बाद सढ़ैल गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव के सामने हत्यारों की गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. जाम को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से चार घंटे तक जाम रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उन्हें भी आक्रोश का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार मंजय सिंह औरंगाबाद से धनबाद जाने वाली एक बस में कंडक्टर का काम करते थे. बताया जाता है कि शुक्रवार को जब वह बस लेकर चले थे तो कुसहा गांव के समीप कुछ बच्चों ने बस को रुकवाया, परंतु मंजय सिंह ने बस को नहीं रोका गया. इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीणों ने आज रविवार की सुबह जब बस औरंगाबाद से धनबाद के लिए चली तो गांव के तकरीबन दस से पंद्रह की संख्या में ग्रामीणों ने बस को रुकवाया और उन्हें उतार दिया. इसके बाद जमकर पिटाई कर दी जिससे कंडक्टर की मौत हो गई.
जब तक इनके गांव सढ़ैल के लोग पहुंचते तब तक पिटाई करने वाले सभी लोग फरार हो गए. ग्रामीणों ने कंडक्टर को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर इस संबंध में एसडीपीओ सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि पिटाई के दौरान एक बस कंडक्टर की मौत हो गई है और ग्रामीणों के जरिए सड़क जाम किया गया है, जिन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
आवेदन के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
एसडीपीओ ने कहा कि मृतक मंजय सिंह के परिजनों के जरिए प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना में शामिल लोग फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. गौरतलब है कि औरंगाबाद में तीन दिनों के अंदर मॉब लिंचिंग की यह दूसरी घटना है. इसके पूर्व गुरुवार को ओबरा के बेल गांव के 40 की संख्या में लोगों ने प्रिंस कुमार की भी हत्या लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः 'राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त नहीं...', 14 जनवरी के बाद RJD के सराकर बनाने के दावे पर JDU का डिप्लोमेटिक जवाब