Aurangabad Crime: जेल से छूट कर आया तो गर्लफ्रेंड की हो चुकी थी शादी, नाराज प्रेमी ने उजाड़ दिया प्रेमिका का सुहाग
Aurangabad Police: औरंगाबाद में प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को मार डाला. मामले की जांच में जुटीइसका खुलासा किया है. प्रेमी ने अपना गुनाह कबूल किया है.
Murder In Love Affair: औरंगाबाद शहर के कामा बिगहा मोड़ पर बीते (07मई) की सरेशाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामला प्रेम प्रसंग का है. हत्यारा मृतक की पत्नी का प्रेमी निकला.
पुलिस ने किया हत्या मामले का उद्भेदन
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने इस संबंध में पूरी जानकारी दी है. एसडीपीओ ने बताया कि 7 मई की शाम बाइक सवार अपराधियों ने सिमरा थाना क्षेत्र के लेदीदोहर निवासी 30 वर्षीय अनोज कुमार की हत्या उस वक्त कर दी जब वह अपने काम पर कोलकाता जाने के लिए बस पकड़ने औरंगाबाद आ रहा था. मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कांड में शामिल एक अभियुक्त जय प्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त से जब कड़ी पूछताछ की गई तो कांड के पीछे के कारण परत दर परत खुलते गए. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त जय प्रकाश से बताया कि उसका प्रेम प्रसंग मृतक की पत्नी चंचला (काल्पनिक नाम) के साथ उस समय से चल रहा था जब उसकी शादी नहीं हुई थी. उससे मुलाकात नबीनगर के शिवगंज स्थित अपनी बहन के ससुराल के शादी समारोह में हुई थी. चंचला (काल्पनिक नाम) मेरे बहन की गोतनी की सहेली थी. धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ा. अभी शादी के बारे में आगे योजना बनती, तभी उसे पॉक्सो एक्ट में जेल जाना पड़ा.
अभियुक्त जय प्रकाश जब जेल से छूटा तब तक चंचला की शादी हो चुकी थी, लेकिन फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से उसने किसी तरह चंचला से संपर्क साध लिया और उससे बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. चंचला अपने पति के साथ कोलकाता में रहती थी, जिस कारण उससे उसकी मुलाकात नहीं हो पाती और बराबर पति बाधक बन रहा था. इधर जब अनोज शादी विवाह के सिलसिले में गांव आया, तब से वह उसका काम तमाम करने की कोशिश में जुट गया और उसे 7 मई को मौका मिल गया, जब वह वापस कोलकाता जा रहा था.
जेल में मिले अपराधी की ली थी मदद
एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त की जेल में सजा काटने के दौरान उसकी मुलाकात एक अन्य अपराधी से हुई थी और उसी के साथ मिलकर उसने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि इस हत्या में मृतक अनोज की पत्नी की कितनी भूमिका है उसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही साथ हत्या में लाइनर की भूमिका निभाने वालों की भी शिनाख्त हो गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी जय प्रकाश देव थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी इस कांड के उद्भेदन में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर शंभू कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई राम इकबाल यादव, पीएसआई संतोष कुमार की अहम भूमिका रही और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'वरना जमानत भी नहीं बचा पाएंगे उम्मीदवार...', चिराग पासवान ने किसे किया अलर्ट?