Raid in RJD Office Aurangabad: बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार का बुधवार (17 अप्रैल) को अंतिम दिन है. इसी बीच औरंगाबाद के आरजेडी कार्यालय में चुनाव आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई है. कार्यालय से 50 हजार रुपये और प्रचार सामग्री बरामद की गई है.


पहले चरण में ही है औरंगाबाद में वोटिंग


दरअसल, औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है. पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यालय में गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कार्यालय से 50 हजार रुपये और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री को जब्त किया.


आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


छापेमारी के दौरान नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे एक साजिश करार दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि छापेमारी किसी के इशारे पर की जा रही है. सरकार उनकी है. छापेमारी तीन से चार घंटे चली. यहां गरीबों को दबाया जा रहा है.


बता दें कि औरंगाबाद सीट के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा के बीच माना जा रहा है. सुशील कुमार सिंह अभी वर्तमान में इस सीट से सांसद भी हैं.


फिलहाल इस तरह की कार्रवाई के बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. हालांकि अभी पार्टी की ओर से किसी बड़े नेता का बयान नहीं आया है. पहले चरण में औरंगाबाद के अलावा जमुई, गया और नवादा लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. जमुई और गया दोनों सुरक्षित सीटें हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: पहले चरण के लिए धुआंधार प्रचार का आज अंतिम दिन, बिहार में 4 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग