हाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने बिहार के हाजीपुर में एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार (1 अगस्त) की सुबह हथियार के बल पर लुटेरों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती की है. घटना हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के तीनपुलवा चौक की है. दो बाइक पर आए चार की संख्या में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.


बताया जाता है कि हथियार से लैस होकर बैंक के अंदर घुसे और फिर लूटपाट की. शुरुआती आंकड़ा जो सामने आ रहा है वह एक करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है. हालांकि मिलान के बाद आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. लूट के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ और जिले के एसपी भी पहुंचे हैं. बैंक के अंदर जांच की जा रही है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.


पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज


इधर बैंक लूट की घटना के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस और वरीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसके बाद साफ हो पाएगा कि लुटेरों की संख्या कितनी थी और कैसे वारदात को उन्होंने अंजाम दिया है. फिलहाल इस बड़ी लूट के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है. घटना 11 से 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है.


लगातार हो रही है बैंक लूट की घटना


बिहार में बैंक लूट की घटनाएं नहीं थम रही हैं. बीते कुछ महीनों में बैंक लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं. कुछ दिनों पहले मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से लूट हुई थी. इसके अलावा पिछले महीने में नालंदा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट हुई थी. 14 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. एक व्यक्ति पर चाकू से भी वार किया गया था.


यह भी पढ़ें- Chapra Unique Marriage: 42 इंच के दूल्हे को मिली 47 इंच की दुल्हनिया, रोहित-नेहा की जोड़ी को देखकर क्या कहेंगे आप?