ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, ने बिहार बीएड सीईटी 2021 की काउंसलिंग की तारीखें घोषित कर दी हैं. ये तारीखें स्पॉट राउंड एडमिशंस की हैं. वे कैंडिडेट्स जो स्पॉट राउंड के माध्यम से काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. इस बाबत ऑफीशियल नोटिस एलएनएमयू की वेबसाइट पर देख जा सकता है जिसका पता है – bihar-cetbed-lnmu.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार बीएड सीईटी 2021 की स्पॉट राउंड काउंसलिंग 28 अक्टूबर 2021 से 03 नवंबर 2021 के मध्य आयोजित की जाएगी.


क्या लिखा है नोटिस में -


आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार वैकेंसीज का डिस्प्ले 27 अक्टूबर 2021 के दिन हो जाएगा. अगले दिन यानी 28 अक्टूबर से पेपर वैरीफिकेशन और संबंधित कॉलेजेस में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. बिहार के विभिन्न कॉलेजेस में बीएड कोर्स में एडमिशन की ये प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होकर 03 नवंबर तक चलेगी.


वैकेंसी का डिस्प्ले बदलता रहेगा -


दूसरे राउंड की काउंसलिंग बंद होने के बाद कॉलेज या विभाग रोस्टर के अनुसार सीटों की रिक्ति प्रदर्शित करेंगे यानी सीट की उपलब्धता का डिस्प्ले बदलता रहेगा. किसी कॉलेज में खाली सीट जो कुछ समय पहले दिख रही होगी, वह किसी कैंडिडेट के एडमिशन लेते ही भर जाएगी. इस प्रकार बोर्ड पर किसी कॉलेज की जितनी वैकेंट सीट्स दिखा रहा होगा वे एडमिशन होने के साथ कम होती चली जाएंगी और इसी अनुसार डिस्प्ले बदलता रहेगा.


कॉलेजेस को दिखानी होगी मेरिट लिस्ट –


कॉलेजेस को मेरिट के हिसाब से वैकेंसी की जानकारी बोर्ड पर देनी होगी. रिजर्वेशन और उपलब्ध वैकेंसी के अनुसार कॉलेज को बोर्ड पर मेरिट लिस्ट का प्रदर्शन करना होगा. अगर इस काम में कोई गड़बड़ी होती है तो इसके लिए संबंधित कॉलेज को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. विस्तार से जानकारी एलएनएमयू की ऑफीशियल वेबसाइट पर ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस 


Noida News: गौतमबुद्ध नगर में खुलेगा जिले का पहला ड्रग रिहैब सेंटर, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव