समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित कोविड सेंटर से 11 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 41 ऑक्सीजन फ्लोमिटर के गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में सोमवार को डीएस डॉ. आरके सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 18 मई को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लोमिटर के स्टॉक की जांच अस्पताल प्रबंधक पूर्णेन्दु कुमार द्वारा की गई थी.
जांच के दौरान सामने आया मामला
जांच के बाद अस्पताल प्रबंधक की ओर से लिखित रूप से सूचित किया गया कि डीसीएचसी में 50 बी-टाइप ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 50 ऑक्सीजन फ्लोमिटर की जगह मात्र 39 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और 9 ऑक्सीजन फ्लोमिटर ही हैं. बाकी सिलेंडर और फ्लोमिटर की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
उन्होंने अपने आवेदन में यह भी बताया है कि खाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का कार्य गिन्नी ऑक्सीजन द्वारा किया जाता है. उनके द्वारा प्रतिदिन खाली ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को अपने वाहन से चंदुका एयर गैसेस समस्तीपुर ले जाकर रिफलिंग कराकर वापस लाया जाता है. इसके अलावा गिन्नी ऑक्सीजन द्वारा खाली गैस सिलेंडर देकर भरा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भंडारी एयर गैसेस समस्तीपुर से भी लेकर अस्पताल को आपूर्ति किया जाता है.
एसडीपीओ ने दोषियों पर कार्रवाई की कही बात
डीएस ने बताया कि सिलेंडर का उपयोग अस्पताल में अनुबंध अंतर्गत संचालित एम्बुलेंस में भी किया जाता है. वहीं, कोविड सेंटर में मरीज और उनके परिजन, सफाईकर्मी, अस्पताल के कर्मी का ही प्रवेश मान्य है. ऐसे में मामले की जांच की जाए और आरोपी पर कार्रवाई की जाए. इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: चौथी शादी रोकवाने गई पुलिस पर दूल्हे के परिजनों ने किया हमला, तीन जवान घायल