Baby Girl Died In Arrah: बिहार के आरा में  मिट्टी गिराने को लेकर उपजे विवाद में चचेरे भाइयों के बीच हुई मारपीट में दुधमुंही बच्ची को डंडा चलाकर मार डाला गया. घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पुराना हरीपुर गांव में शनिवार 29 जून के शाम की है.  बताया जाता है कि बारिश का पानी निकालने को लेकर चौखट पर मिट्टी भरने के सवाल पर गोतिया आपस में उलझ पड़े और दोनों परिवारों के बीच जमकर झड़प हो गई. 


मारपीट में बच्ची को लाठी से लगी चोट


जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों के बीच हो रही मारपीट के दौरान घर आई उनकी बेटी अमृता अपनी चार माह की बच्ची को झुला रही थी कि अचानक मारपीट में लाठी बच्ची को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने दुधमुंही बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर रविवार की सुबह उसका पोस्टमारर्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया.


उत्तर प्रदेश में हुई है बेटी शादी


तीन माह की बच्ची पम्मी कुमारी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के काठ थाना के कटेया गांव निवासी पप्पू कुमार की पुत्री थी, जो अपनी मां के साथ अपने ननिहाल वीरबहादुर महतो के यहां आई थी. मारपीट कर हत्या करने का आरोप अपने ही पट्टीदार के कुछ लोगों पर लगाया जा रहा है. दोनों ओर से चले लाठी-डंडे में स्थानीय हरिपुर निवासी रामराज सिंह, वीरबहादुर सिंह व अक्षय सिंह के अलावा अवधेश सिंह के परिवार जख्मी हुए हैं.


परिवार वालों ने बताया कि अमृता की शादी यूपी में पप्पू के साथ हुई थी. जिसे इसी वर्ष बच्ची हुई थी और वह अपने नैयर हरिपुर घूमाने आई थी. इस घटना को लेकर कोईलवर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाने में मामला दर्ज करा लिया गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 2 जुलाहाई तक पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून