Bihar News: नेपाल गए 69 भारतीय श्रद्धालु तमसा नदी में फंसे, SSB और नेपाल APF ने ऐसे बचाया
Indian Devotees Rescued: नेपाल गए 69 श्रद्धालु तमसा नदी में फंसे गए थे, जिसमें 31 पुरुष 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. सभी को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया. पढ़ें पूरी खबर.
Indian Devotees Rescued In Tamsa River By SSB: बगहा से वाल्मीकि आश्रम (नेपाल) में दर्शन के लिए गए पानी में फंसे 69 भारतीय श्रद्धालुओं को सोमवार (12 अगस्त) को एसएसबी और एपीएफ नेपाल के सहयोग से बचा लिया गया. बताया जाता है कि वाल्मीकि आश्रम जाने के दौरान तमसा नदी पार करने के क्रम में अचानक बढ़े पानी के स्तर के कारण लोग यहां फंस गए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और एपीएफ नेपाल के कर्मियों ने मिलकर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला.
वाल्मीकि आश्रम से दर्शन कर लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु वाल्मीकि आश्रम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक तमसा नदी में पानी का स्तर बढ़ गया. इस कारण कुछ श्रद्धालु नदी के बीच फंस गए और मदद के लिए पुकारने लगे. मौके पर मौजूद एसएसबी और एपीएफ नेपाल के कर्मियों ने स्थिति को समझते हुए बिना देर किए एक मानव श्रृंखला बनाई और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए सभी श्रद्धालुओं को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.
इस पूरी घटना में 69 श्रद्धालु फंसे हुए थे, जिसमें 31 पुरुष 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. इस बचाव कार्य में निरीक्षक केएस चंद्रमणि, सहायक उप निरीक्षक प्रणव सोनवाल, सहायक उप निरीक्षक (संचार) मनोज कुमार, गौतम कुमार मंडल के साथ 13 SSB के कर्मी शामिल थे. इस बचाव कार्य में एपीएफ नेपाल के सहायक उप निरीक्षक कुंजन चौधरी और अन्य चार कर्मियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सोमवार का दिन श्रद्धालुओं पर भारी
आपको बता दें कि आज (12 अगस्त) सोमवार का दिन श्रद्धालुओं पर भारी रहा. बिहार में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई घटना में कई लोग भाग्य से बच गए. हालांकि जहानाबाद में हुई भगदड़ की घटना में सात लोगों की मौत भी हो गई. वहीं भागलपुर और बगहा में एसडीआरएफ और एसएसबी की सक्रिता के कारण सभी श्रद्गालुओं को नुकसान पहुंचने से बचा लिया गया, जिसके बाद इन लोगों ने अपने इन जवानों का शुक्रिया भी अदा किया.
ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़, एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिरे