Bagaha Six People Missing In Gandak River: बिहार के बगहा में भीतहा के चनरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां नाव पर सवार छह लोग गंडक नदी में डूब गए हैं. सभी लोग लापता हैं. हादसा तब हुआ जब ये लोग नाव से नदी पार कर रहे थे. सभी अपने काम से दियारा जा रहे थे, तभी अचानक नाव हादसे का शिकार हो गई. नदी में डूबे सभी लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा प्रशासन
बताया जा रहा है कि भितहा प्रखंड के चंदरपुर गांव के पास नाव पलट गई. नाव जब दूसरे किनारे पर पहुंचने वाली ही थी उसके थोड़ी दूर पहले ही ये हादसा हो गया. नाव में पांच व्यक्ति और एक महिला सवार थी. जब प्रशासन को इस बात का पता चला तो प्रशासन एक नाव लेकर उस किनारे पर छानबीन में जुट गई, लेकिन अभी तक लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है.
गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद में नाव चलाने पर पाबंदी लगाई गई थी और जुलाई के महीने से ही पाबंदी लगी हुई थी. किसी भी स्थिति में छोटी नाव को नदी में नहीं लगाया जाएगा अगर लोगों को जरूर होगी तो प्रशासन से आदेश लेकर एक बड़ी नाव को चलने की अनुमति थी. गंडक नदी में छोटी नाव को नहीं चलाने की परमिशन दी गई थी उसके बाद भी जब गांव के लोग छोटी नाव को लेकर पानी में जाते हैं तो हादसा होता है.
गांव के लोग कार्रवाई के डर से खामोश
अब प्रशासन अभी यह पता लगाने में लगी है कि यह छोटी नाव किसकी थी और उसको कौन लेकर गया था, लेकिन गांव के लोग कार्रवाई की डर से कुछ भी नहीं बता रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम पानी में गोता लगाने के साथ गुमशुदा लोगों को तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: भागलपुर में गंगा की तेज धारा में बहे मुख्य अभियंता, करना पड़ा रेस्क्यू, पहुंचे थे तटबंध का मुआयना करने