आरा: बालू घाट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए. भोजपुर जिले में बाकी बचे शेष 23 बालू घाटों के टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पांच दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे. जिला खनन विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है. सोन समेत गंगा नदी के शेष 23 बालू घाटों की नीलामी के लिए जिले की वेबसाइट पर खनन विभाग ने फिर से टेंडर निकाल दिया है. इन सभी घाटों के लिए विभाग ने 380.83 करोड़ रुपये सुरक्षित जमा राशि निर्धारित की है.


इसके लिए पांच से लेकर 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है. 19 दिसंबर को सभी घाटों की ऑनलाइन नीलामी की तिथि तय की गई है. इसमें गंगा नदी के चार तो सोन नदी के 19 बालू घाट शामिल हैं. विभाग को इस बार अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है.


गंगा नदी के चार बालू घाटों की होगी नीलामी


23 घाटों में जिले की गंगा नदी के चार बालू घाटों के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है. इन घाटों से उजला बालू का खनन होता है. इनमें बड़हरा में दो, शाहपुर में एक और आरा में एक बालू घाट शामिल हैं. इन बालू घाटों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक डाले जाएंगे. ई-नीलामी 19 दिसंबर को होगी. बता दें कि दूसरे फेज में इन घाटों के लिए एक भी टेंडर नहीं डाले गए थे. इस कारण फिर से विभाग ने इसका टेंडर निकाला है.


तीसरे फेज में जिले के कुल 23 बालू घाटों की नीलामी के लिए जिले के वेबसाइट पर टेंडर निकाला गया है. बता दें कि विगत सप्ताह दूसरे फेज में जिले के 33 बालू घाटों की नीलामी के लिए टेंडर निकला था लेकिन आठ बालू घाटों की ही नीलामी हो सकी थी. दो घाट पर एक-एक आवेदन ही पड़े थे जबकि 23 घाटों पर किसी ने टेंडर नहीं डाला था.


यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार का धनकुबेर इंजीनियर, छापेमारी में मिले लगभग 10000000 कैश, 2700000 रुपये के आभूषण