Bihar Band 23 March: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बिहार बंद', दूसरे गुट ने की ये मांग
Tamil Nadu Viral Video Case: मनीष कश्यप को ईओयू ने एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था. गिरफ्तारी के बाद से ही मनीष कश्यप के समर्थक विरोध कर रहे हैं. 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया है.
![Bihar Band 23 March: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बिहार बंद', दूसरे गुट ने की ये मांग Bihar Band 23 March Trended on Twitter in Protest Against Sach Tak Manish Kashyap Arresting Bihar Band 23 March: मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बिहार बंद', दूसरे गुट ने की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/7ca87207ce820ef4faff58ba510019bd1679546806562169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के चर्चित और विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को पूछताछ के लिए ईओयू (EOU) ने बुधवार (22 मार्च) को रिमांड पर लिया था. आज गुरुवार की सुबह रिमांड की अवधि पूरी हो गई है. ईओयू की ओर से फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील की गई है. इस बीच ट्विटर पर बिहार बंद ट्रेंड कर रहा है. मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध किया जा रहा है. वहीं दूसरा गुट भी गुरुवार की सुबह ट्विटर पर उतर गया.
बिहार बंद के नाम पर सोशल वार
दरअसल, एक तरफ समर्थन हो रहा है तो दूसरी ओर विरोध भी हो रहा है. दो-तीन दिन से ट्विटर पर #23_मार्च_बिहार_बंद ट्रेंड कर रहा है तो वहीं अब ट्विटर पर दूसरे गुट ने कहा है #बिहार_बंद_नहीं_होगा. इस तरह ट्विटर पर आज बिहार बंद के नाम पर सोशल वार जारी है.
वहीं दूसरी ओर खबर ये सामने आई है कि कुछ-कुछ जिलों में बिहार बंद के आह्वान पर सड़क पर युवा उतरे हैं. कहीं-कहीं टायर जलाए गए. यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में नारेबाजी की गई. समस्तीपुर के दलसिंहसराय के महावीर चौक को गुरुवार की सुबह जाम किया गया.
दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी में ईओयू
बता दें कि तमिलनाडु के नाम पर कथित हिंसा के मामले में मनीष कश्यप पर तीन केस दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो बनाने के मामले में मनीष कश्यप पर आरोप लगा है. मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था. एक पुराने मामले में जब बेतिया स्थित उसके आवास पर कुर्की होने लगा तब उसने सरेंडर कर दिया था. इसके बाद ईओयू ने गिरफ्तार कर लिया. तमिलनाडु पुलिस ने भी केस दर्ज किया है. वहां की पुलिस भी ले जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar Coronavirus: बिहार के गया में मिला कोरोना का मरीज, पहले से टीबी से ग्रसित, रिपोर्ट के बाद ANMMCH में हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)