कैमूर: किसान बिल के विरोध में शुक्रवार को जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जीआरपी और आरपीएफ के काफी समझाने के बाद ट्रैक से हटकर सभी कार्यकर्ता एनएच-02 पहुंचे, जहां सड़क पर बैठकर उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए. इधर, एनएच-02 पर प्रदर्शन की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है
इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के निर्देशानुसार रेलवे का चक्का जाम कर रहे हैं ताकि जो किसान विरोधी बिल सरकार ने लाया है उसे वापस ले ले. वह किसानों के हित के खिलाफ है. यह लोग सिर्फ दिखावा कर रहे हैं कि किसानों के लिए हमने बहुत कुछ किया है लेकिन ऐसा है नहीं. किसानों को तो आपने मार डाला.
किसानों को मिले न्याय
जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मोहनिया विपिन कुमार सिंह ने कहा कि किसान और जवान देश के अहम कर्णधार हैं. किसानों के हित में अध्यादेश लाकर सरकार पीठ थपथपा रही है. लेकिन वह किसानों के हित में नहीं है. हम लोग यही चाहते हैं कि किसानों को न्याय मिले. जो वर्तमान की सरकार है बोली थी कि किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें: