Bihar Bandh: गोपालगंज में बोलेरो से 15 लोगों को पकड़ा गया, गाड़ी से मिले लाठी-डंडे, तारकिशोर प्रसाद का कार्यक्रम भी रद्द
Agnipath Scheme Protest: डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ गोपालगंज शहर समेत संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

गोपालगंजः बिहार बंद को लेकर गोपालगंज में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू है. बंद से पहले गोपालगंज पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है. थावे टोल टैक्स के पास 15 लोगों को बोलेरो से हिरासत में लिया गया है. वाहन में काफी संख्या में लाठी-डंडा भी मिले हैं. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
वहीं, बंद से पूर्व डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ शहर समेत संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. एसपी आनंद कुमार ने शांति बनाए रखने की अपील की है. कहा कि भविष्य में उपद्रवियों को योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. इसी के साथ ही पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - PK In Jehanabad: जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, अग्निपथ, शराबबंदी और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर कह दी ये बात
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती
गोपालगंज के जिलधिकारी ने कहा कि एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जरूरत के अनुरूप संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. आज से बंद की निगरानी की जाएगी. सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है.
शहर और आसपास के होटलों में भी निगरानी रखने और जांच करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से कौन-कौन लोग गोपालगंज में प्रवेश कर रहे हैं इस पर भी पुलिस की पैनी नजर है. वहीं, बंद के मद्देनजर स्कूल और कोचिंग संचालकों ने शनिवार को छात्रों की छुट्टी कर दी है. इधर,गोपालगंज में शनिवार को होने वाले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दौरा भी रद्द कर दिया गया है. आज डिप्टी सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गोपालगंज आ रहे थे.
यह भी पढ़ें - Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों के समर्थन में सारी पार्टियां, अकेली पड़ी BJP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

