FIR On Pappu Yadav: बिहार में पप्पू यादव ने बीपीएससी परीक्षा एवं अन्य मांगों को लेकर चक्का जाम का आह्वान किया था. लगभग 150 लोगों ने अशोक राजपथ से कारगिल चौक होते हुए डाकबंगला चौक तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और सड़क यातायात में व्यवधान डाला. इस क्रम में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक वाहन में तोड़-फोड़ भी की और कुछ शोरूम पर डंडा मारते हुए बंद कराने की कोशिश की.
पुलिस का प्रदर्शनकारियों पर एक्शन
पुलिस ने अब इन प्रदर्शनकारियों पर एक्शन लिया है. सड़क यातायात को बाधित करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अनधिकृत रूप से जुलूस निकालकर लोक-व्यवस्था भंग करने के कारण पप्पू यादव और उनके समर्थकों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. वीडियो और सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर शेष लोगों की पहचान की जा रही है. इन सभी पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बिहार बंद कराने के लिए अपने समर्थकों के साथ गमछा बांधकर पटना की सड़कों पर उतरे थे. बिहार बंद के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने लोगों को कफन पहनाने पर मजबूर कर दिया है. बिहार बंद में उतरे पप्पू यादव ने कहा कि जब बच्चों का करियर संवर रहा है तो बिहार सरकार का भी संवर जाना चाहिए.
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करें. पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी. जब तक बिहार से पेपर लीक खत्म नहीं हो जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा.आने वाले दिनों में संसद नहीं चलने दूंगा. जब तक देश में शिक्षा माफिया और प्रश्नपत्र लीक में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. बिहार की जनता ने बिहार बंद का समर्थन किया है.
बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की है मांग
बता दें कि पटना के अलावा बक्सर, आरा, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, गया समेत कई जगहों पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच कई जगहों पर तोड़फोड़ और दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया गया. दरअसल बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में पेपर लीक के दावों के चलते प्रदर्शनकारी छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारी छात्र इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका समर्थन बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां कर रही हैं और सरकार पर दोबारा एग्जाम लेने का दबाव दे रही हैं.
ये भी पढ़ेंः भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने फुटबॉलर्स का बढ़ाया हौसला, कहा- रोहतास की मिट्टी ने मुझे पहचान दी