BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव का बिहार बंद आज, ओवैसी और चंद्र शेखर की पार्टी ने उठाया ये कदम
Bihar Bandh: पप्पू यादव के बिहार बंद का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर ने समर्थन किया है. आज बिहार के बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया गया है.
Bihar Bandh News: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर बिहार में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. BPSC अभ्यर्थी 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. इसी बीच छात्रों के समर्थन में आज (12 जनवरी) पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है. सांसद मे विपक्षी पार्टियों को भी बंद में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.
शनिवार को पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 12 जनवरी को पूरा बिहार बंद रहेगा BPSC परीक्षार्थियों के साथ है बिहार, आप सब युवाओं की हकमारी के खिलाफ आगे आएं, बिहार बंद करने में साथ निभाएं.
बिहार बंद का इन पार्टियों मे किया समर्थन
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद के आह्वान का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी समर्थन करेगी. शनिवार को पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केवल BPSC की परीक्षा ही नहीं बल्कि हम लोग जितने पेपर लीक हो रहे हैं उन सब मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजारों को बंद किया जाएगा. सड़क और रेल यातायात बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरजेडी का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की एक पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों से निवेदन करूंगा कि वे बिहार बंद का समर्थन करें. कांग्रेस और वाम दल की पार्टियां का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि जब आप छात्र अभ्यर्थियों के समर्थन में हैं तो आंदोलन सबका है आप भी छात्रों की मदद करें.
3 जनवरी को भी किया गया था बिहार बंद
इससे पहले BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 3 जनवरी को बिहार में चक्का जाम किया गया था. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोक दी थीं. प्रदेश के करीब 12 जिलों में नेशनल और स्टेट हाईवे को जाम किया गया था. पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पटना के सचिवालय हाल्ट से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च किया था.
यह भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, दिव्यांग युवक की है करतूत