पटनाः आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के आरोप पर लगातार बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी था. शुक्रवार को आइसा और इनौस के बिहार बंद आह्वान को लेकर कई युवा नेताओं और पार्टियों का समर्थन मिल गया है. इस क्रम में पटना के कई इलाकों में जाप समर्थकों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया. एक तरफ प्रदर्शन तो दूसरी ओर पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं की सड़क पर ‘गुंडई’ भी देखने को मिली.


जाप समर्थकों ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर मीडियाकर्मियों से बदसलूकी भी की. वहीं, डाकबंगला चौराहे पर जो दुकानें खुली थीं वहां तोड़फोड़ की और जबरन बंद कराया. इसके पहले साइंस कॉलेज गेट के पास अशोक राजपथ को जाम कर दिया और पुलिस की गाड़ी को जबरन रोककर उसका रूट चेंज करा दिया. होटल मौर्या के पास बैरिकेड को सड़क पर बिछा दिया. हालांकि कुछ ही मिनट में पुलिस पहुंची और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Photos: बिहार बंद को लेकर पटना में सड़क पर उतरे छात्र, सुपौल में रोकी ट्रेन, मोतिहारी में भी हंगामा, देखें तस्वीरें


खान सर पर ही भड़के थे पप्पू यादव


बता दें कि पप्पू यादव देर रात पटना में छात्रों के बीच पहुंचे थे. पप्पू यादव ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है. देर रात छात्रों से बातचीत के दौरान वे खान सर पर ही भड़क गए. कहा कि जब खान सर के सपोर्ट में वो (पप्पू यादव) थे तो फिर उन्हें (खान सर) भागने की क्या जरूरत थी? उनकी क्या बात हुई या ऐसा क्या प्रेशर आ गया कि आपने कह दिया कि इसमें मिनिस्टर और पीएम नहीं है, बोर्ड है. पप्पू यादव ने कहा कि खान सर कह रहे हैं कि अब एक ही एग्जाम होगा और ग्रुप डी में दो ही एग्जाम होगा, लेकिन वे बताएं कि उनकी किससे बात हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: बिहार बंद को मिला महागठबंधन का साथ, हाजीपुर में सड़क पर उतरी पप्पू यादव की पार्टी, गांधी सेतु जाम