बिहार: हाजीपुर में बंद समर्थकों ने कराया मुंडन, इस अंदाज में विधायकों की पिटाई पर जताई नाराजगी
सीएम नीतीश की तस्वीर लगे पुतले को कंधे पर उठाकर महुआ विधायक मुकेश रौशन नारेबाजी करते दिखे. वहीं, एक तस्वीर में वो नीतीश कुमार के पुतले को पैरों से रौंदते नजर आ रहे हैं.
हाजीपुर: बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के विधायकों के साथ जो बदसलूकी की गई, उससे विधायक, पार्टी नेता और कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. उनकी नाराजगी की बानगी शुक्रवार को बिहार बंद के दौरान हाजीपुर में देखने को मिली, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला बनाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली. इस दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मुंडन भी कराया और "नीतीश कुमार मुर्दाबाद" के नारे लगाए.
इस अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन
अंतिम यात्रा और मुंडन तक तो ठीक था, मगर विरोध करने के चक्कर में सीएम नीतीश की फ़ोटो के साथ कार्यकर्ताओं और विधायक ने जैसा व्यवहार किया उसपर विवाद होना तय है. सीएम नीतीश की तस्वीर लगे पुतले को कंधे पर उठाकर महुआ विधायक मुकेश रौशन नारेबाजी करते दिखे. वहीं, एक तस्वीर में वो नीतीश कुमार के पुतले को पैरों से रौंदते नजर आ रहे हैं.
सुबह से ही कर रहे हैं प्रदर्शन
बता दें कि बिहार के वैशाली में महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने अहले सुबह गांधी सेतु जाम कर दिया था. इसके अलावा कई अलग-अलग जगहों पर आगजनी कर सड़क जाम किया गया है. टूटी हाथ लेकर महुआ विधायक प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
इधर, आरजेडी के बिहार बंद बीच हालात बेकाबू ना हो इसलिए जिला प्रशासन चौकस नजर आ रही है और पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान सक्रिय दिख रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Board 12th Result 2021: आज घोषित होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक BSEB 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा नतीजे 2021 आज होंगे घोषित, जानिए कैसे देखेंगे रिजल्ट