Banka Accident: बांका में पुलिस से बचकर भाग रहा था चालक, डीजे वाहन नहर में पलटा, दो नाबालिग की मौत
Banka Road Accident: बांका में पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार से भाग रहा एक डीजे वाहन चालक नहर में जा गिरा. घटना में वाहन सवार दो नाबालिग की मौत हो गई.
Two Minors Died In Banka: बांका के टाउन थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पास बांका-ढाकामोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार की अहले सुबह एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दो नाबालिग लड़के की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
तेज रफ्तार में भाग रहा था चालक
बताया जाता है कि पुलिस से बचने के लिए डीजे वाहन चालक तेज रफ्तार में भाग रहा था. भागने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा और उसमें सवार दो लड़के की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चपरा कोलहथा निवासी उमेश पासवान के 14 वर्षीय पुत्र ओम कुमार और पवन हरिजन के 16 वर्षीय पुत्र दीपक हरिजन के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही बांका टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर ग्राम निवासी मुकेश पासवान के घर से शनिवार की रात डीजे वाहन शादी की बारात लेकर बांका के करहरिया गया हुआ था. वहीं बारात लड़की वाले के द्वार पर लगाकर डीजे वाहन चालक किफायतपुर निवासी राजेश पासवान वाहन को लेकर रजौन लौट रहा था. इसी क्रम में बांका के चांदन पुल पर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर डीजे वाहन चालक तेज गति में भागने लगा.
चालक वाहन से कूद कर फरार
वहीं नहर के वाहन में पलटते ही चालक राजेश पासवान वाहन से कूद कर फरार हो गया, जबकि वाहन में सवार दो नाबालिग डीजे कर्मी की दबकर मौत हो गई. इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. किफायतपुर निवासी वाहन चालक राजेश पासवान ने आरोप लगाया है कि वाहन को लेकर लौटने के क्रम में बांका पुलिस उनका पीछा कर रही थी. पुलिस से बचने के क्रम में ही वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक वाहन चालक ने सम्भवतः शराब का सेवन किया था, नशे में होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. जिस कारण इतनी बड़ी घटना घटी. इस सम्बंध में बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि "दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है, डीजे वाहन को जब्त करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."
ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना में डांस प्रोग्राम का लुत्फ उठा रहा था युवक, बदमाशों ने मार दी गोली