हम नहीं तो तुम नहीं... निकाल सामान रे! बिहार में शिक्षिका की मांग में सड़क पर जबरन सिंदूर भरने लगा युवक
Banka Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है. युवती ने पुलिस से शिकायत की है. इससे पहले भी युवक के खिलाफ युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
Banka Teacher News: बीपीएससी पास कर शिक्षिका बनने के बाद कथित तौर पर एक युवती ने आठ वर्षों के प्यार को ठुकरा दिया. इस बात से आहत प्रेमी ने गुस्से में आकर पिता के साथ बाइक से आ रही प्रेमिका को सड़क पर रोक लिया और जबरन मांग में सिंदूर भरने लगा. यह पूरा मामला 25 जून का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला सामने आया है.
गुस्से में युवक ना सिर्फ लड़की की मांग में सिंदूर डालने की कोशिश करता है बल्कि उसने अपने दोस्त से इसका वीडियो भी बनवाया. सोशल मीडिया पर 42 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की के पिता बार-बार रुमाल से मुंह को छुपाए लड़के को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो लड़की का कभी दुपट्टा खींच रहा है तो कभी कुछ कर रहा है. लड़का कहता है कि आठ साल साथ रहने के बाद अब ये शादी क्यों नहीं कर रही है? इसने मुझे बर्बाद कर दिया. मैं इसे छोडूंगा नहीं. वायरल वीडियो में नकाबपोश लड़का अपने दोस्त से कहता है, "निकाल सामान रे, आज हम नहीं तो तुम भी नहीं, दोनों मरेंगे."
युवक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत
इस संबंध में फुल्लीडुमर प्रखंड की एक शिक्षिका ने युवक सहित उसके दो सहयोगियों पर छेड़खानी और जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अमरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिक्षिका का यह भी कहना है कि युवक से तंग आकर उसने करीब दो महीने पहले बांका महिला थाना में आवेदन दिया था. महिला थाने की पुलिस ने युवक को बुलाकर चेतावनी दी थी. उससे बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था.
बताया जा रहा है कि युवती और उस युवक के बीच आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीपीएससी पास कर शिक्षिका बनने के बाद अब लड़की शादी से इनकार कर रही है. चर्चा तो यहां तक है कि युवक सौरभ सोनू ने अपनी प्रेमिका की पढ़ाई का सारा खर्च भी उठाया है.
इस संबंध में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि उक्त शिक्षिका से उस लड़के का आठ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. शिक्षिका ने युवक और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में शख्स की गोली मारकर हत्या, घर के बगल में चल रही थी बर्थडे पार्टी, तभी...