Banka News: बिहार के बांका में एक महिला अपने पांच साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. सोमवार (04 नवंबर) को हुई इस घटना में दोनों की मौत हो गई. मंगलवार (05 नवंबर) की सुबह दोनों का शव बरामद किया गया. घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के पपरेवा कला जंगल के तेलिया बांध के समीप की है. मृतक महिला और बच्चे की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के उदयपुरा ग्राम निवासी राजेश यादव की पत्नी सुनीता देवी एवं पांच वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.
महिला ने क्यों उठाया ये कदम?
घटना के संबंध में महिला के पति राजेश यादव ने बताया है कि सोमवार को घर में उसकी मां और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद वे और उसकी मां खेत पर चले गए थे. इसी बीच उसकी पत्नी बेटे को साथ लेकर घर से निकल गई थी. बहियार से घर आने के बाद जब दोनों को घर पर नहीं पाया तो आसपास काफी खोजबीन की गई, लेकिन दोनों का कहीं कुछ पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने दोनों के शव को रेलवे ट्रैक पर देखा तो शोर मचाया. इसके बाद उन लोगों को इस घटना की जानकारी हुई.
उधर घटना की सूचना के बाद देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर कटोरिया थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति राजेश यादव की दूसरी पत्नी थी. वहीं राजेश यादव की पहली पत्नी से एक बेटा (22 वर्ष) और एक बेटी (14 वर्ष) है. राजेश यादव की पहली पत्नी का निधन हो गया तो कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया गांव की सुनीता से फिर दूसरी शादी की थी.
इस घटना की पुष्टि बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने की है. कहा है कि घरेलू विवाद में ही महिला ने अपने पुत्र के साथ आत्महत्या की है. घटना की सूचना के बाद कटोरिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मंगलवार की सुबह 7:30 बजे मिली. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने आवेदन देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Gaya News: गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट, 13 लोगों की हालत गंभीर, ANMMCH रेफर