Banka News: एक कहावत है कि दिल लगी दीवार से तो पत्थर क्या चीज है. बिहार के बांका से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में एक पांच बच्चों के पिता का मुस्की नाम की महिला पर दिल आया तो उससे उसने शादी कर ली. सबसे बड़ी बात है कि शख्स ने पहले भी दो शादी की है. अब उसने तीसरी शादी की है. तीसरी शादी का जब उसकी दूसरी पत्नी ने विरोध किया तो मामला बीते सोमवार (24 फरवरी) को थाने पहुंच गया.


दूसरी पत्नी पुतुल देवी अपनी मां गीता देवी और पिता गनौरी ठाकुर के साथ सोमवार को शंभूगंज थाना पहुंची. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पति पर कार्रवाई करने की मांग की. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शंभूगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. 


पहली पत्नी से एक बेटा… दूसरी से हुए चार बच्चे


पांच बच्चों के पिता की तीसरी शादी की यह पूरी कहानी शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलारी ग्राम निवासी मोती ठाकुर (उम्र 40 साल के आसपास) की है. मोती ठाकुर की पहली शादी चुटिया गांव की रहने वाली सरिता देवी से हुई थी. इस शादी के बाद एक बेटा हुआ था. इसके बाद मोती ठाकुर ने मैनमा लवटोलिया ग्राम निवासी गनौरी ठाकुर की पुत्री पुतुल देवी से दूसरी शादी कर ली. दूसरी पत्नी से दो बेटा और दो बेटियां हुईं. 


दूसरी शादी के बाद छोड़कर चली गई पहली पत्नी


बताया जाता है कि दूसरी शादी कर लेने के बाद पहली पत्नी मोती ठाकुर को छोड़कर कहीं चली गई. इसी बीच मोती ठाकुर को प्यार का खुमार इस प्रकार चढ़ा कि पांच बच्चों के रहते मोढ़िया गांव की मुस्की देवी (उम्र 35 साल के आसपास) से तीसरी शादी कर ली. उसे घर ले आया तो बवाल हो गई. दूसरी पत्नी पुतुल देवी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. उधर मोती ठाकुर ने इस संबंध में अपनी पत्नी पुतुल देवी को ही दोषी ठहराया है.


यह भी पढ़ें- Watch: BJP की बैठक का वीडियो लीक! लालू-तेजस्वी के खिलाफ बन रही थी रणनीति? RJD 'गरम'