Bihar News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला ने प्रेमी से रचाई शादी, मिलने आए पहले पति की गांव वालों ने कर दी धुनाई
Banka Crime: महिला के पहले पति का कहना है कि शादी में दिए गए सोने-चांदी वापस लेने के लिए वो गया था, जहां महिला को प्रेमी ने ग्रामीणों की मदद से बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की.
Banka Villagers Beat Up first Husband: बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव से शनिवार (24 अगस्त) को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी से मिलने आए पति को ग्रामीणों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं शंभूगंज थाना की पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी हुए महिला के पहले पति सूरज को पुलिस अभिरक्षा में शंभूगंज सीएचसी में इलाज कराया और मामले की जांच में जुटी है.
फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती
दरअसल, मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर ग्राम निवासी रामविलास सिंह के पुत्र सूरज कुमार की शादी मई 2019 में मुंगेर जिले के नौवागढ़ी के रविंद्र महतो की पुत्री कोमल कुमारी के साथ हुई थी. वहीं शादी के बाद सूरज अपनी पत्नी को लेकर ओडिशा चला गया, जहां उसे एक पुत्री भी हुई. इसी बीच महिला को शंभूगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी धनंजय सिंह से फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई, धीरे-धीरे ये दोस्ती प्रेम में बदल गई और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए घर से भागकर 13 दिसंबर 2023 को मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया.
इसके बाद महिला अपने चार साल की बेटी के साथ दूसरे पति के संग धरमपुर गांव में ही जीवन यापन करने लगी. वहीं जब महिला के पहले पति सूरज को इस बात की जानकारी हुई तो वह अपने दो दोस्तों के साथ 8 माह के बाद देसी कट्टा लेकर अपनी पत्नी से मिलने धरमपुर गांव पहुंच गया, जहां महिला के दूसरे पति के इशारे पर ग्रामीणों ने महिला के पहले पति को बंधक बना लिया, जबकि सूरज के साथ आए उसके दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने सूरज की जमकर पिटाई करने के बाद देसी कट्टे के साथ सूरज को पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला के पहले पति का क्या है कहना?
इधर इस महिला के पहले पति सूरज का कहना है कि वह अपनी पत्नी से मिलने नहीं बल्कि शादी में उनके जरिए दिए गए सोने-चांदी के आभूषण वापस लौटाने की मांग को लेकर गया हुआ था, जहां उसके प्रेमी ने ग्रामीणों की मदद से बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया और फिर देसी कट्टा देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं महिला कोमल कुमारी ने बताया कि उसका पहला पति नशेड़ी है, वह हमेशा नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करते रहता था, जिससे वह तंग आ गई थी.
महिला का कहना है कि शादी में उसके पहले पति के दिए गए सभी आभूषण वह ससुराल में ही छोड़कर आई है. इस मामले को लेकर शंभूगंज अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, आरोपी हथियार लेकर धरमपुर गांव आया था या नहीं इसकी जांच कराई जा रही है. दोषी होने पर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.