बांका: बिहार के बांका में एक युवक और मोतिहारी में एक किशोर के डूबने से उनकी मौत हो गई. बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र की बैजूडीह पंचायत के सुड़िहारी-चकमुरली गांव के कुछ लड़के सोमवार की दोपहर करीब 2-3 बजे के आसपास बलुआ गांव के पास अवैध खनन से बने एक गड्ढे में नहाने गए थे. इस दौरान पानी से भरे गड्ढे में युवक की डूबने से मौत हो गई. मोतिहारी में डूबा किशोर घोंघा चुनने के लिए गया था जिससे वह डूब गया.


सुड़िहारी-चकमुरली गांव निवासी भवेशानंद ठाकुर के पुत्र कृष्णा ठाकुर (23 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ स्नान कर रहे थे. इस दौरान वह किसी तरह फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसे पानी में डूबता देख साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया और खुद भी उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग सफल नहीं हो सके. शोरगुल सुनकर कुछ ग्रामीण भी आए. सभी ने काफी प्रयास के बाद उसे निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और पानी में दम घुट कर कृष्णा ठाकुर की मौत हो चुकी थी.


माता-पिता का इकलौता पुत्र था कृष्णा ठाकुर


कृष्णा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर रहने की वजह से युवक के माता-पिता रांची में रहकर मजदूरी करते थे. कृष्णा भी अपने उन्हीं के साथ रांची में रहकर ही एमए और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. बताया जाता है कि मृतक अमरपुर निवासी बांका जिले के युवा जदयू अध्यक्ष मनीष झा का साला था. कृष्णा ठाकुर की मौत से परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी सदमें में है. घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. अमरपुर थानाध्यक्ष मु. सफदर अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा है.


मोतिहारी में चंवर में घोंघा चुनने गया था किशोर


वहीं दूसरी घटना मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि 15 वर्षीय दीपू कुमार उर्फ टीपू बीते रविवार को घोंघा चुनने के लिए गया था जिसके बाद वब घर नहीं लौटा. सोमवार को तालाब से एनडीआरआएफ की टीम ने उसके शव को खोजकर निकाला. किशोर तुरकौलिया पूर्वी टोला के सुरेंद्र शर्मा का पुत्र दीपू कुमार उर्फ टीपू है. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: जेडीयू ने कहा- 2017 में UP में चुनाव नहीं लड़ना भूल, इस बार अलग फॉर्मूला तैयार


Bihar Politics: मिशन नीतीश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं PM पद का उम्मीदवार, पढ़ें abp की रिपोर्ट