मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात चांदनी चौक पुल पर अपराधियों ने एक बैंककर्मी को घर वापस लौटते वक्त गोली मार दी. गोलीबारी की घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद बाइक चला रहे उसके दोस्त प्रशांत ने आननफानन उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रशांत ने ही घायल के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी.
अपराधियों ने पीछे से चलाई गोली
घटना के संबंध में प्रशांत ने बताया कि वो और घायल विवेक दोनों हर दिन की तरह बुधवार को काम कर बैंक से वापस घर लौट रहे थे. तभी चांदनी चौक फ्लाई ओवर पर पीछे से आ रहे अपराधियों ने गोली चलाई, जो विवेक के पेट में लग गई. इसके बाद वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा.
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
वहीं, घटना की सूचना पाकर जिला पुलिस नगर डीएसपी के साथ अस्पताल पहुंची और पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई. इस संबंध में ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी एस अरशद नौमानी ने बताया कि पुल पर अपराधियों ने बैंककर्मी को गोली मारी है. पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है. अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने सदन में उठाया शराबबंदी का मुद्दा, कहा- मंत्री के कैंपस में कैसे मिली शराब, जवाब दें मुख्यमंत्री
बिहार: BJP विधायक ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल, मंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात