बॉलीवुड और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए हॉटस्पॉट बना बिहार, रंग ला रही नीतीश सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति
Bihar Film Shooting: बिहार में फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 लागू होने के बाद 11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति दी जा चुकी है. ये फिल्में हिंदी, भोजपुरी, मैथिली तथा एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अंग्रेजी में है.

Bihar News: नीतीश सरकार की पहल से बिहार भी अब फिल्म निर्माण का हब बनने की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है. राज्य अपने ऐतिहासिक स्थलों, गांवों की खूबसूरती और गंगा के किनारे बसे शहरों की वजह से देश और विदेश के फिल्म निर्माताओं के लिए एक अनोखा विकल्प बन गया है. बिहार, जो कभी अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता था अब वो बॉलीवुड और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नया हॉटस्पॉट बन रहा है. 'फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024', फिल्म सिटी, अनुदान योजना और तेजी से मिलने वाली शूटिंग परमिशन ने फिल्म निर्माताओं को बिहार की तरफ आकर्षित किया है.
11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति मिली
19 जुलाई 2024 को इस नीति को लागू कर इसके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड को सौंपी गई. नीति लागू होने के बाद से अब तक लगभग 11 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति, अन्य सुविधाएं और पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. इसमें एक वेब सिरीज एवं एक डॉक्युमेंट्री फिल्म भी शामिल है, जिसमें से कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्में हिंदी, भोजपुरी, मैथिली और एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अंग्रेजी में है.
वाल्मीकि नगर में हो रहा है फिल्म सेट का निर्माण
गजनी, सिकंदर, दरबार जैसी अन्य कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक एआर मुरुगदोस की आगामी फिल्म “मद्रासी” की शूटिंग अभी बिहार में चल रही है. इसी तरह “ओह माय गॉड 2” के निर्देशक अमित राय की आगामी फिल्म “ओह माय डॉग” की शूटिंग भी अभी बिहार के विभिन्न स्थलों पर चल रही है, जिसमें बिहार के अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अतिरिक्त फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव की एक बड़ी फिल्म की शूटिंग के लिए वाल्मीकि नगर में एक विशाल सेट का निर्माण किया जा रहा है.
भोजपुरी फिल्म संघतिया को मिल सकती है सब्सिडी
फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार किसी और राज्य की तुलना में सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये तक का अनुदान दे रही है. नीति के अनुसार, यह राशि उन निर्माताओं को मिलेगी जिनकी फिल्म 75 प्रतिशत बिहार में शूट हुई है. इस नीति के अंतर्गत बिहार में शूट की गई निर्माता विनीत झा एवं निर्देशक अभिषेक चौहान की भोजपुरी फिल्म “संघतिया” अब पूर्ण होकर सेन्सर की प्रक्रिया में है. ऐसा माना जा रहा है कि इस नीति के अंतर्गत सब्सिडी पाने वाली ये पहली फिल्म हो.
छात्रवृत्ति का भी प्रावधान
फिल्म नीति के तहत पुणे फिल्म संस्थान, सत्यजीत रे फिल्म संस्थान तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अध्ययनरत बिहार के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है, जिसमें अभी एक छात्र की छात्रवृत्ति निष्पादित हो चुकी है. अभी हाल में बिहार दिवस पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में देश के सुविख्यात अभिनय प्रशिक्षक हेमंत माहौर की ओर से फिल्म अभिनय का मास्टर क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: बिहार में बिगड़े लॉ एंड ऑर्डर की अमित शाह से शिकायत, गृह मंत्री से मिले RJD सांसद सुधाकर सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

