हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर से गुरुवार को आत्महत्या की चौकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में शख्स ने पहले अपनी मृतक पत्नी के साथ सेल्फी ली और फिर फांसी के फंदे से झूल गया. वहीं, मौत से पहले उसने अपनी सारी गतिविधियों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी कर लिया. फिलहाल, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या की लाइव वीडियो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के घोसवर की है.


पत्नी की मौत से था दुखी


घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अमरेश सिंह की पत्नी का 3 साल पहले निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद से अमरेश सदमे में था. हालांकि, बीते कुछ दिनों से वह दूर के रिश्ते की साली से संपर्क में था. ग्रामीणों का मानना है कि साली से किसी बात को लेकर अमरेश की अनबन हुई थी, जिसके बाद उनसे सुसाइड कर लिया.


सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस


इधर, घटना के संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि जिले के घोसवर में अमरेश सिंह नाम के व्यक्ति ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिली है कि मृतक पत्नी की मौत के बाद तनाव में चल रहा था. साली के साथ संबंध की भी बात सामने आ रही है. लेकिन ये जांच का विषय है. मृतक का साली से क्या संबंध था या कोई और विवाद था. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.