Bihar News: बेगूसराय में अपह्रित लड़की को बेचने के लिए बोला पुलिसकर्मी- थाना मैनेज हो जाएगा
Selling Kidnapped Girl: दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पूरे जिले में सनसनी फैल गई और तब जाकर वरीय पुलिस अधिकारी हरकत में आए. पढ़ें क्या है लड़की को बेचने का पूरा मामला?
![Bihar News: बेगूसराय में अपह्रित लड़की को बेचने के लिए बोला पुलिसकर्मी- थाना मैनेज हो जाएगा Bihar Begusarai bhagwanpur thana sub-inspector accused of selling kidnapped girl ann Bihar News: बेगूसराय में अपह्रित लड़की को बेचने के लिए बोला पुलिसकर्मी- थाना मैनेज हो जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/bc099fc3e84ffc0e697b1358bb5a057717253629272011008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Begusarai Home gaurd Jawan Accused: किसी ने सच ही कहा है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो समाज में क्या होगा? कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला बेगूसराय से आया है, जहां एक पुलिसकर्मी ने वर्दी में ही एक अपह्रित लड़की को कोलकाता में बेचने की बात कर डालाी और थाना मैनेज करने की बात बोल दी. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पूरे जिले मे सनसनी फैल गई और तब जाकर वरीय पुलिस अधिकारी हरकत में आए.
क्या है लड़की को बेचने का पूरा मामला
पूरा मामला जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र मानोपुर बिशनपुर गांव का है, जहां एक लड़की का अपहरण 25 अगस्त को गांव के ही दो तीन युवकों ने कर लिया था. अपहरण की शिकायत लड़की के पिता ने 26 अगस्त को भगवानपुर थाना में की थी, मगर लड़की के पिता ने बताया कि शिकायत उस वक़्त नहीं ली गई और बाद में इसी शिकायत पर भगवानपुर थाना में पदस्थापित एसआई वीरेन्द्र कुमार जांच के लिए पहुंचे.
जब भगवानपुर थाना में पदस्थापित दारोगा अपने कुछ जवान और चालक के साथ मानोपुर बिशनपुर गांव पहुंचे तो चालक उमेश शर्मा ने कहा कि ये सब कुछ नहीं है. लड़की को कोलकाता में दो लाख में बेच देंगे और पचास हजार में थाना मैनेज कर लेंगे, जिस वक़्त उमेश शर्मा यह सब बोला उस वक़्त किसी ने अपने मोबाइल में ये सब कैद कर लिया और वायरल कर दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ. वैसे ही इलाके में सनसनी फैल गई. विडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी पहुंचा
क्या कहते है एसपी मनीष कुमार?
जब चालक उमेश शर्मा के जरिए यह बोला गया तो क्षेत्र में खलबली मच गई. आनन-फनन में एसपी मनीष कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच टीम गठित कर दी. जांच टीम के जरिए रिपोर्ट आते ही एसपी ने तत्काल उमेश शर्मा को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पटना में मंत्री अशोक चौधरी को बताया गया 'रावण', पोस्टर लगाकर की गई बर्खास्तगी की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)