बेगूसराय: बखरी के सीओ शिवेंद्र कुमार पर बुधवार (5 जुलाई) की रात चाकू से इतने बार हमला किया गया कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सरकारी अफसर के घर में घुस कर चाकू से ताबड़तोड़ हमला क्यों किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. रात में शिवेंद्र कुमार अपने आवास पर थे. उसी वक्त एक युवक घुस गया और हमला बोल दिया. सीओ ने हमले के दौरान शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े जिससे उनकी जान बच सकी.
हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया
इधर सीओ पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक की पहचान शकरपुरा गांव निवासी प्रताप सिंह के पुत्र मोहन कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि हमला करने वाला युवक सीओ के आवास के बाहर काफी देर से खड़ा था और अंदर घुसने के लिए मौका देख रहा था. जैसे ही सीओ के आवास से गाड़ी का ड्राइवर और अन्य कर्मचारी बाहर निकले तो वह घुस गया और चाकू से हमला कर दिया.
सीओ का हो चुका है तबादला
बता दें कि बखरी के सीओ शिवेंद्र कुमार का हाल ही में गया जिले में तबादला हो चुका है. तबादले के कई दिनों के बाद भी सीओ ने गया में पदभार नहीं संभाला है. शिवेंद्र कुमार ने न ही बखरी में अपना पद छोड़ा है.
घटना को लेकर एसपी ने क्या कहा?
एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात बखरी के सीओ पर एक युवक द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी मिलते ही बखरी थाने की पुलिस और एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा गया. घायल सीओ को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हमला करने वाले युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विजय सिन्हा बोले- 'भगवान ही मालिक है...', शिक्षा मंत्री का नाम लेते हुए CM नीतीश कुमार पर कसा तंज