Bihar News: बेगूसराय के उप नगर आयुक्त का बचपन से ही था भतीजी से अफेयर, ऑफिस में ऐसे खुला राज
Love Affair Case: बेगूसराय के उप नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित शिव शक्ति कुमार पर एक लड़की के अपहरण का आरोप लगा, जब केस आगे बढ़ा तो बात कुछ और निकली. पढ़ें क्या है पूरा मामला.
![Bihar News: बेगूसराय के उप नगर आयुक्त का बचपन से ही था भतीजी से अफेयर, ऑफिस में ऐसे खुला राज Bihar Begusarai Deputy Municipal Commissioner affair with his niece girl family accused him for kidnapping of niece ann Bihar News: बेगूसराय के उप नगर आयुक्त का बचपन से ही था भतीजी से अफेयर, ऑफिस में ऐसे खुला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/2850a8190e8c2fa470f4b198e42fa21417239077676931008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deputy Municipal Commissioner Love Affair Case: किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है. ना तो इसमे बंधन देखा जाता है, ना ही जाति, ना ही रिश्ता देखा जाता है. ऐसा ही दिलचस्प मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है, जहां नगर निगम कार्यालय में उप नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित शिव शक्ति कुमार का उनकी रिश्ते में भतीजी के साथ सालों से अफेयर है. मामला उस समय प्रकाश में आया जब लड़की सजल सिंधु के परिजनों ने मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त से मिल कर शिकायत दर्ज करवाई.
लड़की से घंटो कार्यलय में मिले उप नगर आयुक्त
घटना 12 अगस्त की है, जब सजल सिंधु नाम की एक लड़की नगर निगम कार्यलय में आकर घंटो उप नगर आयुक्त के चेंबर मे बंद रही और कुछ देर के बाद उनके साथ आए एक लड़के भी उप नगर आयुक्त के साथ गायब हो गए. उसके बाद एक 19 सेकेण्ड का विडियो भी वायरल होने लगा. तब जाकर निगम कर्मियों की इसकी भनक लगी. बताया जाता है कि उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार और सजल सिंधु दोनों हाज़ीपुर जिले के एक गांव के ही हैं और दोनों आपस चाचा भतीजी हैं.
हाल ही में उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने BPSC परीक्षा पास की थी और उनकी पोस्टिंग बेगूसराय नगर निगम मे उप नगर आयुक्त के पद पर हुई थी. एक दिन लड़की सजल के चाचा अरुण कुमार राय अपने भतीजी को ढूंढते हुए बेगूसराय नगर निगम कार्यलय पहुंच गए. लड़की के चाचा अरुण कुमार राय ने बताया कि 10 अगस्त को शिव शक्ति अपने गांव पहुंचा था, जो मेरे ही संबंध मे चचेरा भाई लगता है. 10 अगस्त से 12 अगस्त के सुबह तक वो गांव मे ही था. उसके बाद वो बेगूसराय के लिए निकल गया, जिसके बाद से मेरी भतीजी भी गायब है.
लड़की के चाचा ने बताया कि उसे ढूंढ़ते हुए हम बेगूसराय पहुंचे, जहां कुछ कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक लड़की आई थी और उसके साथ एक लड़का भी था, जो उप नगर आयुक्त से मिलने के लिए जिद्द करने लगी. उप नगर आयुक्त ने उसे अपने कमरे में बुलाया और अपने कर्मचारियों को बोले अभी किसी को अंदर आने नहीं देना है. हालांकि कि लड़की के घर वाले उप आयुक्त पर लड़की के अपहरण का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन लड़की का कहना है कि वो शिव शक्ति से प्यार करती है और उनसे ही शादी करेगी. इस बात को उप नगर आयुक्त शिव शक्ति ने भी स्वीकार किया है.
परिजनों ने मेयर और नगर आयुक्त से की शिकायत
लड़की के चाचा अरुण कुमार राय ने नगर निगम के मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की कि नगर निगम में उप नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित शिव शक्ति कुमार ने मेरी भतीजी का अपहरण कर लिया है. शिव शक्ति कुमार मेरा चचेरा भाई भी लगता है. लड़की सजल सिंधु के चाचा अरुण कुमार राय की शिकायत पर मेयर पिंकी देवी ने एक तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया. जांच टीम ने भी पूरी जानकरी लेकर अपनी जांच रिपोर्ट भी मेयर के सुपुर्द कर दी है, जिसके बाद नगर आयुक्त ने भी आवेदन को आगे बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: योगी के अदांज में नीतीश! मुजफ्फरपुर में आरोपी के घर चला बुलडोजर, नाबालिग लड़की की हत्या का मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)