Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जाता है कि जिस शख्स पर अपहरण का केस हुआ उसका पुलिस के सामने ही पकड़ौआ विवाह हो गया. शख्स का कहना है कि उसकी मर्जी नहीं थी लेकिन जबरदस्ती शादी कराई गई है. शादी का यह पूरा मामला बीते 30 मार्च का है. अब जाकर सामने आया है. पूरी कहानी जान कर हर कोई हैरान है. लड़की के पिता ने समस्तीपुर के विभूतिपुर थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत की थी.
अब समझें पूरा मामला
दरअसल, छौड़ाही (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी श्याम नारायण महतो का बेटा रिंटू कुमार सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर है. समस्तीपुर के रहने वाले जागेश्वर प्रसाद ने अपनी बेटी का रिश्ता रिंटू के घर (बेगूसराय) भेजा था लेकिन उसने शादी करने से मना कर दिया था.
इसके बाद करीब एक महीना पहले जब रिंटू छुट्टियों पर घर (अपने गांव) आया था तो लड़की भी अपने रिश्तेदार के घर रिंटू के गांव पहुंची थी. लड़की के रिश्तेदारों ने राजस्व कर्मचारी रिंटू को चाय पर अपने घर बुलाया था. लड़की से उसकी मुलाकात कराई थी. हालांकि उस वक्त कुछ बात नहीं बनी थी और फिर रिंटू वापस सीतामढ़ी चला गया.
...और रिंटू के यहां पहुंच गई लड़की
इतना कुछ होने के बाद लड़की के रिश्तेदार ने राजस्व कर्मचारी को फोन किया और कहा कि एक युवक का एग्जाम के लिए सीतामढ़ी में सेंटर गया है. उसके ठहरने की व्यवस्था कर दिया जाए. इस पर राजस्व कर्मचारी मान गया. इसके बाद बीते बुधवार को लड़की राजस्व कर्मचारी रिंटू के कमरे पर पहुंच गई. फिर लड़की के पिता ने थाने में आवेदन दिया कि राजस्व कर्मचारी रिंटू ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है.
समस्तीपुर के विभूतिपुर थाने की पुलिस ने आवेदन मिलते ही राजस्व कर्मचारी के मोबाइल पर फोन किया. थाना आने के लिए कहा. राजस्व कर्मचारी लड़की को लेकर समस्तीपुर पहुंचा. यहां स्टेशन पर मौजूद विभूतिपुर थाने की पुलिस ने दोनों को पकड़ा और थाने लेकर चली गई. बाबा विभूतिपुर मंदिर में दोनों की शादी करा दी. अब राजस्व कर्मचारी के पिता का आरोप है कि उन लोगों को पुलिस ने सूचना तक नहीं दी.
लड़के ने क्या कहा?
उधर इस पूरे मामले में लड़के रिंटू का कहना है कि वह छह महीने से लड़की को नहीं जान रहा है. दो दिन से जान रहा है. उसने कहा कि वह मंदिर में खड़ा है झूठ नहीं बोलेगा. यह भी कहा कि गलत हमेशा गलत होता है, सत्य की हमेशा जीत होती है. हम जो भी बोलेंगे गलत नहीं बोलेंगे.
लड़की ने क्या कहा?
वहीं लड़की ने कहा कि वे दोनों छह महीने से एक-दूसरे को जान रहे हैं. इस सवाल पर कि लड़के का कहना है कि दो दिन पहले मिला है इस पर लड़की ने कहा कि ये गलत कह रहे हैं. लड़की ने कहा कि उसकी इच्छा से शादी हुई है. एक सवाल पर लड़के ने कहा कि चाय के बहाने बुलाया गया था और फिर शादी की बात की गई थी. इस पर लड़की ने कहा कि ये बच्चे तो नहीं हैं कि चाय के बहाने बुलाएंगे. फिलहाल इस शादी की चर्चा जोरों पर हो रही है. लड़की और लड़का पक्ष के अपने-अपने दावे हैं.
यह भी पढ़ें- BJP सांसद के गढ़ में 'खेल' की तैयारी? राजीव प्रताप रूडी को 'टेंशन' देने पहुंच रहीं रोहिणी आचार्य