Giriraj Singh News: 'चाहे राहुल गांधी हों या लालू यादव...', बुर्का को लेकर ये क्या बोल गए गिरिराज सिंह?
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में अब सौ करोड़ हिंदुओं को डराने-धमकाने का काम हो रहा है. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया है.
Giriraj Singh: बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (14 नवंबर) को गिरिराज सिंह ने मीडिया से कहा कि आज पूरी दुनिया में जो इस्लामिक देश हैं वहां भी बुर्का के खिलाफ कई जगह आंदोलन चल रहा है, लेकिन भारत के अंदर कट्टरपंथियों के कारण एक नई संस्कृति की देन शुरू हुई है. बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा.
गिरिराज सिंह ने कहा, "जब कोई धर्म गुरु अरशद मदनी जैसा कहे कि मैं पांच लाख लोग को लेकर वक्फ बोर्ड के खिलाफ पहुंच जाऊंगा, सड़क पर जमा करूंगा, यानी कानून से मतलब नहीं है. तौकीर राजा कहे मैं दिल्ली को घेर लूंगा, ओवैसी कहे कि मैं 15 मिनट में बता दूंगा, वोट के सौदागरों ने देश में आतंक जैसा माहौल पैदा कर दिया है. भारत में अब सौ करोड़ हिंदुओं को डराने-धमकाने का काम हो रहा है. वोट के सौदागर उनके साथ खड़े दिखेंगे चाहे राहुल गांधी हों या लालू यादव हों."
कर्नाटक के सीएम पर भी गिरिराज सिंह ने बोला हमला
वहीं कर्नाटक के सीएम पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं और अभी तक वह निर्लज्जता की सीमा पार कर गए हैं. कर्नाटक अभी पूरे देश में तुष्टिकरण की परकाष्ठा की राजनीति कर रहा है. टेंडर में अगर मुसलमान को रिजर्वेशन दिया जाए तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल हिंसा की राजधानी बन गई है. पश्चिम बंगाल की सरकार वहां कानून अपने पॉकेट में रखती है. एक खास समुदाय मुसलमान के लिए राज्य की सरकार काम करती है."
यह भी पढ़ें- Akshara Singh: अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला गिरफ्तार, ब्रह्मेश्वर मुखिया का पोता निकला आरोपित