बिहार: बेगूसराय पुलिस ने 24 घंटे के अंदर स्वर्ण व्यवसायी के बेटे को किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर एसडीपीओ सहित SIT टीम ने बच्चे को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही घटना में शामिल 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार के अहले सुबह हुए स्वर्ण व्यवसायी के बेटे के अपहरण मामले में बेगूसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर एसडीपीओ सहित SIT टीम ने बच्चे को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही घटना में शामिल 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं, घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मालूम हो कि जिले के गरहारा थाना क्षेत्र के बारो बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी मुकेश ठाकुर का बेटा मोहित कुमार जब रविवार की सुबह क्रिकेट की प्रेक्टिस करने के लिए मैदान की ओर जा रहा था, उसी वक्त कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था और बाद में मुकेश ठाकुर के मोबाइल पर कॉल कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी.
लेकिन पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर, बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
बिहार: पैर दबाने में देर होने से नाराज पति ने पत्नी को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान Bihar Politics: RJD ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- नीतीश बाबू का 'चौधरी प्रेम' है बड़ा 'परत'दार