Begusarai Accident: बिहार के बेगूसराय में कार और ऑटो की टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल
Begusarai Road Accident: यह घटना बेगूसराय के एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया है.
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार (09 जुलाई) की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में यह सड़क दुर्घटना हुई है. यह घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के रतन चौक के समीप की है.
बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऑटो पर सवार होकर सिमरिया से जीरो माइल की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक कार से ऑटो की टक्कर हो गई. ऑटो पर सवार लोगों में पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है.
ऑटो में सवार थे करीब 10 से 11 लोग
इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि ऑटो लेकर चालक सिमरिया की ओर से जीरो माइल की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीब 5:30 बजे रतन चौक के पास एक कार से उसकी टक्कर हो गई. ऑटो में 10 से 11 लोग सवार थे. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची. ऑटो में फंस शवों को बाहर निकाला गया. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
सभी पांच मृतकों की हुई पहचान
मरने वाले सभी पांच लोगों की पहचान हो गई है. एक शख्स विक्की पाठक नालंदा जिले का रहने वाला था. वह दिल्ली एम्स में कैंसर विभाग का मुख्य तकनीकी कर्मचारी था. अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए बेगूसराय के मटिहानी जा रहा था. रास्ते में यह घटना हो गई. दूसरे मृतक की पहचान सेंटू यादव के रूप में की गई है. वह बेगूसराय के शाम्हो का रहने वाले था. ये भी शादी में शामिल होने आए थे. दोनों के यहां 11 जुलाई को शादी है.
दो युवक अमनदीप कुमार (22 साल) और नीतीश कुमार (25 साल) गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाला था. ये दोनों रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे. नीतीश मामा जबकि अमनदीप भांजा था. वहां पांचवें मृतक की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई है. वह बेगूसराय के छौराही का रहने वाला था.
इस मामले में एफसीआई थाना प्रभारी अंजलि कुमारी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. मरने वाले सभी पांच लोग ऑटो में सवार थे. हालांकि जख्मी लोगों के बारे में अभी यह पता नहीं चला है कि कितने कार और कितने ऑटो वाले हैं. बताया जाता है कि मरने वालों में सभी पुरुष ही हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव जारी कर रहे हैं क्राइम बुलेटिन... उधर BJP विधायक नितिन नवीन ने लपेट दिया