GRP Recovered Begusarai RDO From Hotel:  कोसी एक्सप्रेस से खुसरूपुर के नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक के अपहरण का पूरा मामला झूठा निकला. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चंद घंटे में ही अफसर को एक होटल से बरामद कर लिया. रेलवे पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास बने एक होटल से बरामद किया. उसके बाद आरडीओ दीपक कुमार को पूछताछ के लिए बख्तियारपुर रेल थाना लाया गया, जहां रेल पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि अपहरण की यह साजिश आरडीओ ने खुद रची थी.


हालांकि पुलिस को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इस साजिश के पीछ वजह क्या है? फिलहाल रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही यह जानने की भी कोशिश की जा रही है कि आरडीओ ने अपने अपहरण की साजिश क्यों रची? सरकारी अफसर के इस कदम से उनके घर वाले भी काफी चिंतित और परेशान रहे. ट्रेन से अचानक गायब होने के कारण उन्होंने अपहरण की रिपोर्ट रेल थाने में दर्ज करा दी. 


क्या है आरडीओ के अपहरण का पूरा मामला?


दरअसल पूरा मामला ये है कि सोमवार (15 जुलाई) को मीडिया में ये खबर चली कि खुसरूपुर में बेखौफ अपराधियों ने सुबह 9:15 बजे पूर्णिया हटिया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक का अपहरण हो गया है. बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक को परिजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया था और उन्हें गया में योगदान देना था, लेकिन हथियारबंद अपराधियों ने कोसी से दीपक को जबरन उतार लिया.


उसके बाद अपराधियों से बचते हुए दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागने लगे. भागने के दौरान ही फोन से दीपक ने परिवार वालों को ये सूचना दी. इसके बाद दीपक का फोन स्विच ऑफ बताने लगा. परिजनों ने खुसरूपुर पहुंच कर जीआरपी में यही बात रिपोर्ट में दर्ज कराई. दीपक के चचेरे भाई हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादीशुदा हैं और उन्हें दो बच्चे हैं. उनका अपहरण हो गया है. 


पुलिस ने अधिकारी को सकुशल बरामद किया


रेल पुलिस भी मामले को चुनौती के साथ लेते हुए जांच में जुट गई और चंद घंटे बाद ही रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित एक होटल से दीपक कुमार को बरामद कर लिया. बता दें कि दीपक कुमार छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं. बीपीएससी से वे आरडीओ के लिए चयनित हुए हैं, जीआरपी ने बताया कि दीपक के मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई और उन्हें एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया गया. 


ये भी पढ़ेंः Bhagalpur News: शादी में दूल्हे के मौसा की हत्या, बिन ब्याह के लौटी बारात, रो-रोकर बोली दुल्हन- 'मेरा कसूर क्या था'?