Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य मंत्री की ये हालत! सदर अस्पताल वालों ने सर्जिकल टोपी की जगह 'शूज कवर' पहना दिया
Mangal Pandey: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अस्पताल के दौरे के दौरान डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें जूते के कवर को हेड कवर बनाकर सिर पर पहना दिया. ये बड़ी लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है.
![Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य मंत्री की ये हालत! सदर अस्पताल वालों ने सर्जिकल टोपी की जगह 'शूज कवर' पहना दिया Bihar begusarai sadar hospital workers worn Polythene of shoes to health minister mangal pandey Bihar News: बिहार में स्वास्थ्य मंत्री की ये हालत! सदर अस्पताल वालों ने सर्जिकल टोपी की जगह 'शूज कवर' पहना दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/8eebfc26e0bd9818a745850ccba69ac517295109105871008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mangal Pandey News: बिहार अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को सदर अस्पताल में सर्जिकल टोपी की जगह शू वाला पॉलीथिन पहना दिया गया. मंत्री मंगल पांडे यहां रविवार 19 अक्टूबर को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
चर्चा का विषय बनी स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई घटना
सदर अस्पताल के दौरे के दौरान डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें जूते के कवर को हेड कवर बनाकर सिर पर पहना दिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ हुई ये बड़ी लापरवाही चर्चा का विषय बनी हुई है. मंगल पांडे के सिर पर 'जूते के कवर' वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. अब इस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
कई लोगों ने इस घटना को शर्मनाक बताया है, तो कुछ लोगों ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का उदाहरण बताया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर ऐसा मजाक किसने किया कि सिर ढकने के लिए जूते के कवर को ही पहना दिया गया है.
अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे मंगल पांडेय
बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इन दिनों काफी एक्टिव हैं, उन्होंने तमाम सदर अस्पतालों को मरीजों के लिए सुविधाजनक बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं. भीषण गर्मी के दोरान उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिया था कि अस्पतालों में कम से कम तीन सौ प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वो स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक भी करते रहते हैं. इसी कड़ी में वो बेगूसराय सदर अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे, जहां उनके साथ ये लापरवाही की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)