पटनाः साइबर अपराधी लगातार लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगने में लगे हैं. कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी किसी और तरीके से ठगी कर रहे हैं. इस बार बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है. इसके बाद पटना के शास्त्री नगर थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. 


दरअसल, बेल्ट्रॉन की असली वेबसाइट www.bsedc.bihar.gov.in है. इससे मिलते-जुलते नाम वाली वेबसाइट www.bsedc.bihargov.co.in पर अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सूचना दी गई. दोनों वेबसाइट खुलने पर एक जैसी ही दिखती है. यही वजह है कि कई लोग इस झांसे में आ गए. बाद में बेल्ट्रॉन के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई


यह भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजन: नौकरी से पहले ‘चढ़ावा’, उसके बाद बन रहा मेडिकल सर्टिफिकेट! नालंदा का मामला, VIDEO देखें


कई अभ्यर्थी फर्जी वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ वेबसाइट पर ही फार्म भरकर पूछताछ के लिए शास्त्री नगर स्थित बेल्ट्रान के कार्यालय आ गए. अधिकारियों को जालसाजी का पता चला तो थाने में शिकायत की. अब आईपी एड्रेस के सहारे जालसाजों की जानकारी जुटाई जा रही है.  


एक नजर में देखें मामले से जुड़ी जानकारी



  • बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट- bsedc.bihar.gov.in

  • फर्जी वेबसाइट का यूआरएल- bsedc.bihargov.co.in

  • दोनों वेबसाइट खुलने पर एक जैसी ही दिखती है.


थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि मामला सही पाया गया है. साइबर सेल की टीम धोखाधड़ी करने वालों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. तकनीकी सेल की मदद ली जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: भागलपुर के इस आदर्श आनंद को कितना जानते हैं आप? पिता की डांट ने करवा दिया था ग्रेजुएट, जानें दिलचस्प बातें