Sanjay Jaiswal Assets: बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की कुल संपत्ति 12 करोड़ 95 लाख, 13 हजार के कर्जदार भी
Bettiah BJP Candidate: बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल की कुल संपत्ति 12 करोड़ 95 लाख रुपये है. इसके अलावे वह 95 हजार के मोबाइल का भी इस्तेमाल करते हैं.
Sanjay Jaiswal Assets: पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल की कुल संपत्ति 12 करोड़ 95 लाख की है, जिसके वह मालिक है. वहीं उनकी पत्नी 3 करोड़ 20 लाख रुपये की मालकिन हैं. नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र के अनुसार वो करोड़पति हैं. बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल ने बताया है कि उनके पास एक पिस्टल और एक रायफल भी है. इसके अलावे वह 95 हजार के मोबाइल का भी इस्तेमाल करते हैं.
एनडीए प्रत्याशी पर 13 हजार का कर्ज भी
पश्चिम चम्पारण से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल के विरुद्ध राज्य के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज है. जो न्यायालयों में लंबित है. जिसमें सबसे ज्यादा पर्वी चंपारण के घोड़ासहन में 4 मामलें दर्ज हैं. हालाकि सभी मामले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के हैं. बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के ऊपर दिल्ली के डीडीए फ्लैट के लिए पार्लियामेंट की एसबीआई शाखा का करीब 13525 रुपये बकाया है.
संजय जायसवाल के मुकाबले मदन मोहन
बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर पश्चिमी चंपारण सीट पर है. बीजेपी प्रत्याशी संजय जायसवाल के मुकाबले कांग्रेस ने बेतिया सदर से पूर्व विधायक रहे मदन मोहन तिवारी को मैदान में उतारा है. मदन मोहन तिवारी जमीनी नेता बताए जाते हैं, जिनका संगठन पर अपना प्रभाव भी है. विशेष तौर पर कांग्रेस ने ब्राह्मण वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है. जो एनडीए का मूल वोट माना जाता है.
रोड शो में उमड़ी थी लोगों की अपार भीड़
बीते मंगलवार को संजय जायसवाल के नामांकन में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ एलजेपीआर के चिराग पासवान और राजू तिवारी भी मौजूद रहे. इस दौरान संजय जायसवाल ने रोड शो भी किया था, जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान रोड शो में मौजूद सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंः Elections 2024: '2004 में फील गुड के कारण अटल जी की सरकार चली गयी थी', मुंगेर में ऐसा क्यों बोले ललन सिंह?